Happy Deepawali: केंद्र और राज्य सरकार ने दिया दीवाली का तोहफा, पेट्रोल-डीजल हुआ सस्ता..

0

उत्तराखंड: प्रदेशवासियों को दीपावली के मौके पर पेट्रोल की कीमत में करीब सात रुपये की राहत मिली है। केंद्र सरकार के बाद राज्य सरकार ने भी पेट्रोल पर दो रुपये वैट कम कर दिया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इसकी जानकारी दी। केंद्र सरकार ने पेट्रोल और डीजल की कीमत में कमी की है साथ ही राज्य सरकारों को भी वैट कम करने को कहा था। राज्य की भाजपा सरकार ने केंद्र सरकार के सुझाव पर अमल करते हुए पेट्रोल पर वैट घटा दिया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने स्वयं ट्वीट कर इसकी जानकारी दी।

यह भी पढ़ें: CM धामी ने किए बाबा केदार के दर्शन, पुनर्निर्माण कार्यों का किया निरीक्षण। नाराज तीर्थपुरोहितों से भी मिले..

आपको बता दें कि केंद्र सरकार ने दिवाली से एक दिन पहले जनता को पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कमी कर तोहफा दिया है। केंद्र सरकार ने पेट्रोल पर एक्साइज ड्यूटी पांच रुपये और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी 10 रुपये घटाई है। सरकार के इस फैसले से पेट्रोल पांच और डीजल 10 रुपये सस्ता हो जाएगा। साथ ही उत्तराखंड सरकार ने दो रुपये प्रति लीटर की अतिरिक्त राहत केंद्र सरकार के फैसले के बाद प्रदेशवासियों को दी है।

यह भी पढ़ें: Viral: इंटरनेट पर छाया पवनदीप अरुणिता का डांस वीडियो, जबरदस्त केमिस्ट्री ने जीता फैंस का दिल..

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रदेश में पेट्रोल के दामों में सात रुपये की कमी की जाएगी। नए दाम गुरुवार चार नवंबर से लागू होंगे। प्रदेश के अधिकतर शहरों में पेट्रोल 100 रुपये प्रति लीटर के पार चल रहा है। कई दिनों से पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। राजधानी देहरादून में 106.05 प्रति लीटर पेट्रोल बिक रहा है। वहीं हरिद्वार में पेट्रोल 105.13 और डीजल 98.58 व उत्तरकाशी में पेट्रोल 107.10 व डीजल 100.85 प्रति लीटर पर बिक रहा है। केंद्र की ओर से दाम कम होने के बाद आम जनता को कुछ राहत मिलेगी।

यह भी पढ़ें: बड़ा फैसला: शत प्रतिशत क्षमता के साथ सब कुछ खुला, सरकार ने कोरोना प्रतिबंध पूरी तरह हटाया..

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X