सैलानियों के लिए खोल दिए गए कॉर्बेट नेशनल पार्क का ढिकाला जोन और राजाजी नेशनल पार्क का चीला रेंज गेट..

0
Corbett National Park and Rajaji National Park opened for tourists.

Corbett National Park and Rajaji National Park opened for tourists : विश्व प्रसिद्ध कॉर्बेट नेशनल पार्क का सबसे चर्चित ढिकाला जोन आज सुबह सैलानियों के लिए खोल दिया गया है। (Corbet National Park) पर्यटक इस जोन में अब से डे विजिट के साथ रात्रि विश्राम भी कर सकेंगे। बता दे पर्यटको के लिए ढिकाला जोन के अलावा बिजरानी जोन, ढेला, झिरना जोन में भी रात्रि विश्राम की सुविधा शुरू हो गई है। वहीं क्षेत्र विधायक दीवान सिंह बिष्ट और कॉर्बेट के डायरेक्टर ने हरी झंडी दिखाकर पर्यटकों के वाहन को जोन में रवाना किया है। पहले दिन कैंटर एवं जिप्सी वाहनों से पर्यटक इस जोन के भ्रमण के लिए रवाना हुए। बताते की ढिकाला जोन में 4 वाहन 16 पर्यटकों को लेकर सुबह की पाली में और 4 वाहन 16 पर्यटकों को शाम की पाली में सफारी में ले जाते हैं।

ये भी पढिए : Kedarnath Dham doors closed: शीतकाल के लिए बंद हुए केदारनाथ धाम के कपाट, अब यहां होंगे विराजमान। देखें वीडियो..

वाइल्डलाइफ के लिए मशहूर है ढिकाला जोन | Corbett National Park and Rajaji National Park opened for tourists.

आपको बता दे की कॉर्बेट नेशनल पार्क में हर साल हजारों की संख्या में पर्यटक भ्रमण के लिए आते हैं। ढिकाला जोन दुनिया भर में अपनी वाइल्डलाइफ के लिए मशहूर है। सफारी के दौरान ढिकाला जोन में सबसे ज्यादा जानवरों का साइट सीन होता है। घना जंगल होने के कारण जानवरों की संख्या ज्यादा है। वही पार्क निदेशक ने बताया कि पर्यटकों की सुविधा को ध्यान में रखने के साथ ही वन जीवन की सुरक्षा को लेकर भी कर्मचारी को निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि पर के नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।

राजाजी नेशनल पार्क टाइगर रिजर्व की चीला रेंज गेट सैलानियों के लिए खोल दिए गए | Corbett National Park and Rajaji National Park opened for tourists.

वहीं बुधवार 15 नवंबर यानि आज सुबह राजाजी नेशनल पार्क टाइगर रिजर्व की चीला रेंज गेट सैलानियों के लिए खोल दिए गए हैं। इस दौरान पर्यटकों का स्वागत किया गया। (Rajaji National Park) वहीं चीला रेंज के साथ-साथ रसिया बर्ड, रानीपुर अन्य रेंज के गेट भी सैलानियों के लिए खोल दिए गए हैं।
राजाजी नेशनल पार्क के अधिकारियों ने आज सुबह पूजा अर्चना के बाद जिला रेंज के गेट खोला है इसके बाद अधिकारियों ने यहां पहुंचने पर पर्यटकों का स्वागत किया।

ये भी पढिए : इन कर्मचारियों के लिए धमाकेदार होगा नया साल का आगाज, सैलरी में होने जा रहा है तगड़ा इजाफा..

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X