Traffic plan released: दिवाली को लेकर शहर में ट्रैफिक प्लान जारी। यहां रूट रहेंगे डायवर्ट, ये हैं पार्किंग स्थल..
Traffic plan released: पुलिस ने दिवाली को देखते हुए ट्रैफिक प्लान जारी कर दिया है। देहरादून शहर में कई जगह ट्रैफिक डायवर्ट रहेगा। वहीं, पार्किंग स्थल चिन्हित किए गए हैं।
पार्किंग स्थल
सुभाष रोड से आने वाले वाहनों के लिए पार्किंग। Traffic plan released
1- पवेलियन ग्राउंड।
2- सेन्ट जोसेफ स्कूल, सुभाष रोड पर वन-साइड एन्गुलर पार्किंग।
3- मंग्ला देवी स्कूल पार्किंग।
4- आईआरडीटी ऑडिटोरियम पार्किंग।
5- लार्ड वैंकटेश पार्किंग।
धर्मपुर क्षेत्र के वाहनों के लिए पार्किंग
1- रेसकोर्स रोड वन साइड पार्किंग।
2- बन्नू स्कूल।
चकराता रोड से आने वाले वाहनों के लिए पार्किंग। Traffic plan released
1- जनपथ मार्केट बिन्दाल।
सहारनपुर रोड, प्रिन्स चौक, गांधी रोड से आने वाले वाहनों के लिए पार्किंग। Traffic plan released
1- डीएम ऑफिस
2- एसएसपी ऑफिस
3- रेंज ऑफिस
4- एसपी ट्रैफिक ऑफिस
5- नगर निगम कार्यालय
6- राजीव गांधी शापिंग कॉम्पलेक्स
7- पुराना बस अड्डा पार्किंग
8- यातायात कार्यालय के सामने पार्किंग
9- रेंजर्स ग्राउंड पार्किंग
यह भी पढ़ेंः उत्तराखंड में बदला मौसम का मिजाज, मौसम विभाग का येलो अलर्ट जारी..
राजपुर रोड से आने वाले वाहनों के लिए पार्किंग। Traffic plan released
1- एमडीडीए पार्किंग घंटाघर।
2- पवेलियन ग्राउंड।
3- हिमालयन आर्म्स से दून चौक के मध्य बायीं ओर पार्किंग।
4- दर्शनलाल चौक से लैन्सडाउन चौक तक बांयी ओर पार्किंग।
5- परेड ग्राउंड के चारो ओर प्रयोग न होने वाले स्थानों पर पार्किंग।
6- हिमालयन आर्म्स से तहसील चौक के तक बांयी ओर पार्किंग
( दीनदयाल पार्क के सामने)।
7- घंटाघर के बांयी ओर ( पटेल पार्क के सामने ) पार्किंग।
8- गाँधी पार्क के सामने पार्किंग।
9- बफेट से आगे पार्किंग।
10- एस्लेहॉल मार्केट पार्किंग।
11- राधा मोहन मन्दिर से बीकानेर तक वन-साईड पार्किंग।
12- पोस्टऑफिस कार्यालय।
13- श्री निवास वैंडिग प्वाइंट।
यह भी पढ़ेंः बाजारों में दिखी वोकल फ़ॉर लोकल की धूम, स्वदेशी की चमक के सामने चाइनीज लाइट की बत्ती गुल..
डायवर्ट प्वाईंट। Traffic plan released
यातायात का दबाव अत्यधिक होने की स्थिति में निम्नलिखित स्थानों से यातायात डायवर्ट किया जाएगा।
1- पल्टन बाजार, धामावाला बाजार, मच्छी बाजार, पीपलमंडी आदि स्थानों पर सभी प्रकार के वाहनों के लिए पूर्ण रूप से जीरो जोन रहेगा। केवल पैदल यात्री ही प्रवेश कर सकेंगे।
2- सर्वे चौक पर यातायात का दबाव अधिक होने पर रायपुर से आने वाले यातायात को कर्जन रोड तिराहा से म्यूनिसिपल रोड की ओर डायवर्ट किया जाएगा ।
3- घण्टाघर पर यातायात का दबाव अधिक होने की स्थिति मे राजपुर रोड़ की ओर से आने वाले यातायात को ओरिएन्ट चौक से कनक चौक की ओर डायवर्ट किया जायेगा एवं दर्शनलाल से घंटाघर की ओर आने वाले यातायात को लैंसडाउन चौक की ओर डायवर्ट किया जाएगा ।
4- धर्मपुर चौक पर यातायात के दबाव की स्थिति में माता मंदिर रोड से आने वाले यातायात को रेसकोर्स की ओर डायवर्ट किया जाएगा।
बैरियर प्वाईंट। Traffic plan released
1- राजा रोड।
2- दर्शनीगेट सहारनपुर चौक के सामने।
3- सहारनपुर चौक कांवली की ओर।
4- तहसील चौक से अन्दर तहसील के पास।
5- बुद्धा चौक।
6- दर्शनलाल चौक।
7- घंटाघर।
8- ओरिएंट चौक।
9- सर्वे चौक।
यह भी पढ़ेंः उत्तराखंड में अब तक की सबसे बड़ी डकैती.. 25 मिनट में लूटे 20 करोड़ के गहने, ऐसे हुए फरार..