Uttarakhand Student Union Elections: छात्रसंघ चुनाव में बजा ABVP का डंका, डालें परिणामों पर एक नजर..

0
uttarakhand student union election. Hilvani News

uttarakhand student union election. Hilvani News

Uttarakhand Student Union Elections: उत्तराखंड के 120 महाविद्यालयों में से 113 में मंगलवार को हुए छात्रसंघ चुनाव में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) का वर्चस्व रहा। अभाविप ने अध्यक्ष के 57 व महासचिव के 46 पदों पर जीत दर्ज की। हालांकि प्रदेश के सबसे बड़े डीएवी कॉलेज समेत कुछ अन्य में उसका गढ़ ढहा है। मुख्य प्रतिद्वंद्वी नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया (एनएसयूआई) ने अध्यक्ष पद पर 30 व महासचिव के 37 पदों पर विजय प्राप्त की। 19 कॉलेजों में निर्दलीय उम्मीदवारों ने अध्यक्ष पद कब्जाया। वहीं महासचिव पद पर 21 निर्दलीय विजेता रहे।

यह भी पढ़ेंः खेलों में हमारे प्रदेश के खिलाड़ी कर रहे हैं उम्दा प्रदर्शन : कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज..

आर्यन का वर्चस्व रहा कायम। Uttarakhand Student Union Elections
आर्यन ने अध्यक्ष के सात और महासचिव के आठ पद पर विजय प्राप्त की। पिछले वर्ष भी अभाविप ने प्रदेशभर में सबसे अधिक अध्यक्ष एवं महासचिव पदों में कब्जा जमाकर अपनी श्रेष्ठता साबित की थी। देहरादून के डीएवी पीजी कॉलेज में अभाविप के 14 वर्ष पुराने किले को ध्वस्त कर आर्यन ने अध्यक्ष पद पर कब्जा जमाया।
कुमाऊं में ऐसा रहा परिणाम। Uttarakhand Student Union Elections
कुमाऊं में छात्रसंघ चुनावों में अभाविप आगे रही। छह जिलों में 56 कैंपस व महाविद्यालयों में अध्यक्ष पद पर 22 में अभाविप प्रत्याशी जीते तो 14 में एनएसयूआई ने बाजी मारी।

यह भी पढ़ेंः मुख्यमंत्री ने मुंबई में किया फिल्म उद्योग से जुड़ी हस्तियों से विचार विमर्श..

परिणामों पर एक नजर। Uttarakhand Student Union Elections
1- प्रदेश के 113 कॉलेज में से 57 में अभाविप के अध्यक्ष
2- 30 पदों पर एनएसयूआई को मिली जीत
3- आर्यन ने सात कॉलेजों में अध्यक्ष पद जीते
4- 19 पदों पर निर्दलीय व अन्य संगठन बने विजेता

यह भी पढ़ेंः एसीएस राधा रतूड़ी ने उत्तराखण्ड अप्रवासी सेल को जल्द संचालित करने के वर्किंग प्लान पर चर्चा की..

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X