दशहरा मेले में ड्रोन उड़ाने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज, 1 आरोपी गिफ्तार 2 अभी भी फरार..

0
Case registered against those flying drones in the parade ground.hillvani.com

Case registered against those flying drones in the parade ground : देहरादून परेड ग्राउंड में दशहरा मेले बड़े धूम-धाम से मनाया गया.मुख्यमंत्री और अन्य वीआईपी भी रावण दहन के लिए परेड ग्राउंड पहुंचे हुए थे. इसी के चकते यह जोन प्राइवेट ड्रोन के लिए प्रतिबंधित किया गया. लेकिन जैसे ही रावण दहन हुआ तो वहां पर एक ड्रोन भी मंडराने लगा पर जैसे ही पुलिस की नजर पड़ी तो इस ड्रोन को जब्त कर लिया गया. ड्रोन उड़ाने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. साथ ही एक आरोपी को गिरफ्तार भी किया गया है.

ये भी पढिए : Dehradun Odd Even Traffic: क्या दिल्ली की तर्ज पर देहरादून में लागू हो सकती है ऑड-ईवन व्यवस्था..

दो और साथी मौके से फरार | Case registered against those flying drones in the parade ground

बता दे कि ड्रोन को सीज करते हुए आरोपी रोहित सिंह निवासी चौड़ पट्टी नल्धुरा थाना थराली जिला चमोली हाल निवासी शिव एनक्लेव नथुवाला के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. पूछताछ में पता लगा कि उसके दो और साथी ड्रोन उड़वाने में शामिल थे.बता दे कि दो और साथी मौके से फरार उसका ड्रोन भी पुलिस ने कब्जे में ले लिया.उनकी पुलिस तलाश कर रही है.आरोपियों के खिलाफ प्रतिबंधित इलाके में ड्रोन उड़ाने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है.

ये भी पढिए : उत्तराखंडः दरोगा ने की पत्रकार से बदसलूकी, CM धामी के निर्देश के बाद DGP ने किया निलंबित..

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X