राज्य में औद्यानिक उद्यम मेले का आयोजन, कृषि मंत्री गणेश जोशी ने अधिकारियों के साथ की बैठक…
Organization of horticultural enterprise fair : कृषि एवं उद्यान मंत्री मंत्री गणेश जोशी ने शुक्रवार यानी आज हाथीबड़कला स्थित कैंप कार्यालय में 17 से 19 नवंबर तक होने वाले औद्यानिक उद्यम मेले की तैयारियों को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की. उन्होंने अधिकारियों को मेले को सफल बनाने के लिए दिशा निर्देश दिए. औद्यानिक परिषद राज्य में औद्यानिक पर आधारित स्टार्टअप व्यावसायियों को बढ़ावा देने और उन्हें सम्मानित और प्रोत्साहित करने के लिए मेले का आयोजन कर रहा है.
ये भी पढिए : पुलिस विभाग में मृतक आश्रितों की भर्ती संबंधी अड़चनों को दूर किया जायेगा, सीएम धामी ने की 4 घोषणाएं..
सेब के उन्नत उत्पादन के लिए अफसरों को दिए कश्मीर और हिमाचल दौरे का निर्देश | Organization of horticultural enterprise fair
कृषि एवं उद्यान मंत्री गणेश जोशी ने कहा, उत्तराखंड औद्यानिक परिषद की ओर से 17 से 19 नवंबर को औद्यानिक उद्यम मेला आयोजित किया जाएगा, जिसमें बागवानी क्षेत्र के उद्यमी, स्वयं सहायता समूह की ओर से विभिन्न उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई जाएगी. कार्यक्रम में उद्यान, रेशम, चाय बोर्ड, जड़ी-बूटी संस्थान, सगंध पौधा केंद्र का भी सहयोग लिया जाएगा. मेला आयोजित करने के संबंध में मंत्री ने टेलीफोन के माध्यम से राष्ट्रीय बागवानी बोर्ड केंद्र सरकार से कार्यक्रम में सहयोग का आग्रह किया. उन्होंने अफसरों को सेब के उन्नत उत्पादन के लिए कश्मीर और हिमाचल और उन्नत पुष्प उत्पादन और टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए हॉलैंड का दौरा करने के निर्देश दिए
बैठक में ये अधिकारी मौजूद | Organization of horticultural enterprise fair
बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी उत्तराखंड औद्यानिक परिषद नरेंद्र कुमार यादव, मुख्य उद्यान अधिकारी देहरादून डॉ. मीनाक्षी जोशी, वैज्ञानिक सगंध पौध केंद्र डॉ. सुनील शाह, एनके सिंह, विपणन प्रबंधक भूपेश नेगी आदि उपस्थित रहे.
ये भी पढिए : अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने मानसखंड के मंदिरों और आदि कैलाश यात्रा प्रोत्साहित के लिए अधिकारियों के साथ की बैठक…