Recruitment in Uttarakhand ITI: उत्तराखंड ITI में निकली भर्ती.. जानें कब तक करें आवेदन, क्या है योग्यता..
Recruitment in Uttarakhand ITI: उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) में फोरमैन अनुदेशक के पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी कर दिया है। इसके लिए 10 नवंबर तक आवेदन कर सकते हैं। आयोग के सचिव गिरधारी सिंह रावत ने बताया, आईटीआई में फोरमैन अनुदेशकों के 31 पदों (जनरल-21, एससी-7, एसटी-1, ओबीसी-5, ईडब्ल्यूएस-3) पर भर्ती की जाएगी। Recruitment in Uttarakhand ITI आवेदकों को 12वीं पास के साथ ही सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स, कंप्यूटर, रेफरीजरेशन व एयर कंडीशनर या ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा होना चाहिए।
यह भी पढ़ेंः उत्तराखंडः विधायक चौधरी जी की 7 दिन तक होती रही तलाश, पर यहां के निकले साहब। पढें पूरा मामला..
उन्हें किसी औद्योगिक प्रतिष्ठान या संस्थान Recruitment in Uttarakhand ITI में कम से कम 10 साल अध्यापन का अनुभव होना चाहिए। आवेदक की आयु 21 से 42 वर्ष के बीच हो। आवेदन के लिए जनरल, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस को 172.30 रुपये, एससी, एसटी को 82.30 और दिव्यांग को 22.30 रुपये शुल्क देना होगा। भर्ती के लिए संबंधित विषय में 200 अंकों की परीक्षा होगी, जिसमें 200 सवाल तीन घंटे में हल करने होंगे। हरिद्वार व हल्द्वानी में इसकी परीक्षा होगी। Recruitment in Uttarakhand ITI
यह भी पढ़ेंः कोटद्वार बिजली विभाग की मनमानी, SDO ने घरेलू कनेक्शन लगाने के लिए बनाया सवा लाख रूपए का बिल..