कॉलेज कैंपस की दीवार गिरने से युवती की मौत, छात्रों का कॉलेज प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन…
Girl dies after college campus wall collapses : देहरादून के करनपुर में स्थित डीएवी कॉलेज कैंपस के पीछे की दीवार बृहस्पतिवार यानी 19 अक्टूबर को अचानक रात को भरभराकर गिर गई. जिसमें काॅलेज के आसपास घूम रहे भाई-बहन चपेट में आ गए. हादसे में बहन की मौत हो गई, जबकि भाई गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
पुलिस के मुताबिक सुषमिता तोमर पुरोला डिग्री कॉलेज में कनिष्ठ सहायक के पद पर कार्यरत थीं. उसका भाई रघुवीर तोमर देहरादून में डीएवी में पढ़ता है. वह करनपुर क्षेत्र में ही कमरा लेकर रह रहा है. युवती की हाल ही में नौकरी लगी थी. नौकरी लगने की खुशी में वह अपने भाई के साथ डीएल रोड स्थित कोचिंग सेंटर के स्टाफ को मिठाई खिलाने के बाद रात साढ़े आठ बजे के करीब भाई-बहन लौट रहे थे इसी बीच यह हादसा हो गया.
ये भी पढिए : हर्षिल में दो दिवसीय राज्य स्तरीय सेब महोत्सव का शुभारंभ, कृषि मंत्री गणेश जोशी ने किया उद्घाटन..
वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया जहां डॉक्टर ने 22 वर्षीय सषमिता तोमर को मृत घोषित कर दिया. जबकि रघुवीर तोमर का इलाज चल रहा है. बता दे कि वह भी गंभीर रूप से घायल है. इंस्पेक्टर कोतवाली डालनवाला राजेश शाह ने बताया कि दीवार काफी पुरानी थी. मृतका के परिजनों को सूचित कर दिया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रख दिया गया है.
दीवार गिरने से लड़की की मौत पर छात्रों का प्रदर्शन, प्राचार्य से की इस्तीफे की मांग | Girl dies after college campus wall collapses
वही दीवार गिरने से हुई लड़की की मौत पर एनआईसीयू, आर्यन और एबीवीपी छात्रसंगठन से जुड़े छात्रों का आज सुबह से महाविधालय के मुख्य गेट और मानसिंह वाला में स्थित प्राचार्य डॉक्टर आरके जैन के आवास के बाहर प्रदर्शन जारी है. छात्रों ने नारेबाजी करते हुए प्राचार्य से इस्तीफे की मांग की.
छात्रों ने लागाया कॉलेज प्रशासन पर लापरवाही आरोप | Girl dies after college campus wall collapses
छात्रों ने कहा, करीब डेढ़ महीने पहले ही कॉलेज प्रशासन को दीवार की हालत के बारे में बताया गया था. दीवार हादसे का कारण न बने इसके लिए छात्र समय रहते उसकी मरम्मत कराने की मांग कर रहे थे. लेकिन कॉलेज प्रशासन ने छात्रों की मांगों को अनदेखा करने का काम किया. यही वजह है कि कॉलेज प्रशासन की लापरवाही की वजह से लड़की की मौत हो गई. छात्रों ने चेतावनी देते हुए कहा, इस संबंध में संबंधित शिक्षकों और अधिकरियों के खिलाफ जल्द कार्रवाई नहीं की गई या प्राचार्य की ओर से इस्तीफा नहीं दिया गया तो वह उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे.
ये भी पढिए : किसानों ने कृषि मंत्री गणेश जोशी के सामने रखा पांच सूत्री मांगपत्र…