हर्षिल में दो दिवसीय राज्य स्तरीय सेब महोत्सव का शुभारंभ, कृषि मंत्री गणेश जोशी ने किया उद्घाटन..
Apple festival inaugurated in Harshil : कृषि मंत्री गणेश जोशी ने हर्षिल में दो दिवसीय राज्य स्तरीय सेब महोत्सव का शुभारंभ किया है. इस दौरान उन्होंने हर्षिल क्षेत्र को फल पट्टी बनाएं जाने की घोषणा की है. आपको बता दे कि वाइब्रेट विलेज हर्षिल के उद्यान विभाग के परिसर में आयोजित यह महोत्सव का उद्घाटन सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ शुरू हुआ है.
बागवानी मिशन के जरिए उद्यानीकरण को दिया जा रहा बढ़ावा | Apple festival inaugurated in Harshil
इस दौरान कृषि मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार ने किसानों के आय बढ़ाने और खेती बागवानी को प्रोत्साहित करने के लिए अभूतपुर काम किए हैं. जिसके नतीजे आज सामने आ रहे हैं बागवानी मिशन के जरिए उद्यानीकरण को बढ़ावा दिया जा रहा है मिलेट मिशन के जरिए पारंपरिक मोटे अनाज को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों से देश दुनिया में नई पहचान मिली है और अब कोदा झंगोरा जैसे फसल भी किसानों के आर्थिक को सवार रही है. उन्होंने कहा कि इन प्रयासों के चलते राज्य में साल 2025 तक किसानों के आय में दुगना वृद्धि होना तय है.
कृषि मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि हर्षिल का सब गुणवत्ता के मामले में बेहतरीन है और बागवानी विकास की दिशा में काफी महत्वपूर्ण काम हुए हैं. राज्य सरकार ने इस क्षेत्र के बागवान को प्रोत्साहित करने और बागवानी से जुड़ी सुविधाएं और तकनीकी जानकारी उपलब्ध कराने के लिए काफी काम किया है. इस प्रयासों को अब और बड़े पैमाने पर संचालित किया जाएगा साथ ही ब्रांडिंग और विणपन के मोर्चे पर भी अधिक ध्यान केंद्रित किया गया है.
ये भी पढिए : UAE यात्रा के दौरान सीएम धामी ने 15 हजार 475 करोड़ के निवेश एमओयू पर किए हस्ताक्षर
क्षेत्र को घेरबाड़ करने हेतु 2 करोड़ 40 लख रुपए की योजना स्वीकृत की गई | Apple festival inaugurated in Harshil
कृषि मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि हर्षिल क्षेत्र के आठ गांवों में बागो की जंगली जानवर से सुरक्षा के लिए घेरबाड़ करने हेतु 2 करोड़ 40 लख रुपए की योजना स्वीकृत की गई है. इस क्षेत्र के लिए अलग से सब की खास पेटियां उपलब्ध कराए गए हैं. साथ ही उद्यानों में रसायनों के छिड़कावों के लिए उच्च क्षमता के ड्रोन उपलब्ध कराए जा रहे हैं. और बागवानी में नई तकनीको का समावेश और उच्च क्षमता और गुणवत्ता के उपकरणों की उपलब्धता सुनिश्चित की जा रही है.
इस सब महोत्सव का देश-विदेश से आए पर्यटकों ने भी जमकर लुफ्त उठाया है. महोत्सव के शुभारंभ पर बगोरी की महिलाओं की पारंपरिक लोक नृत्य ने सबको मंत्र मुक्त कर दिया है और अपनी प्रस्तुति से देश-विदेश से आए पर्यटकों को भी झूमने पर मजबूर कर दिया है.
ये भी पढिए : मंत्री अग्रवाल से पुरस्कार पाकर बिल लाओ इनाम पाओ विजेताओं के खिले चेहरे