UAE यात्रा के दौरान सीएम धामी ने 15 हजार 475 करोड़ के निवेश एमओयू पर किए हस्ताक्षर
CM Dhami signs investment MoU during UAE visit: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी इन दिनों प्रदेश में दिसंबर में होने वाले वैश्विक निवेशक सम्मेलन के लिए निवेशकों को आमंत्रित करने के लिए संयुक्त अरब अमीरात के दौरे पर हैं. दौरे के दूसरे दिन आबूधाबी में रोड शो आयोजित किया गया. मुख्यमंत्री धामी की उपस्थिति में विभिन्न समूहों के साथ राज्य सरकार की ओर से यूएई दौरे के दूसरे दिन 3550 करोड़ के इन्वेस्टमेंट एमओयू किए गए. सीएम धामी अबु धाबी में इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट ऑफ इंडिया (ICAI) की ओर से आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए.
55 हजार करोड़ से अधिक के निवेश प्रस्ताव पर हुए MOU | CM Dhami signs investment MoU during UAE visit
इस दौरीन उन्होंने कहा कि लंदन, बर्मिंघम, दिल्ली के साथ यूएई में अब तक 55 हजार करोड़ से अधिक के निवेश प्रस्ताव पर एमओयू हुए हैं. इससे यह साबित होता है कि देश ही नहीं बल्कि विदेशों से भी उद्यमी उत्तराखंड में निवेश करने के लिए उत्साहित हैं. दिसंबर में प्रस्तावित वैश्विक निवेशक सम्मेलन के लिए उत्तराखंड सरकार ने 2.50 लाख करोड़ के निवेश का लक्ष्य रखा है। सम्मेलन से पहले 55 हजार करोड़ के निवेश पर बात बन गई है.
साथ ही उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने सांस्कृतिक, प्राकृतिक एवं आध्यात्मिक सुंदरता को बनाए रखते हुए प्रदेश के विकास का मार्ग चुना है. इसके लिए सरकार सरलीकरण, समाधान, निस्तारीकरण और संतुष्टि के मूलमंत्र पर काम कर रही है. टूरिज्म, वेलनेस और हॉस्पिटेलिटी इंडस्ट्री के साथ राज्य में अनेक नए और गैर परंपरागत उद्योगों को विकसित किया जा रहा है.
ये भी पढिए : खेत में काम कर रही महिला पर भालू ने किया हमला ..
उन्होंने कहा कि रियल स्टेट क्षेत्र में यूएई काफी प्रगति की है. यहां की प्रसिद्ध इमारतें विश्व में अपना प्रतिमान स्थापित कर चुकी हैं. राज्य में शहरों का सुनियोजित विकास और नए शहरों की स्थापना करने के लिए यूएई का सहयोग जरूरी है. इस मौके पर कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत, अपर मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन, सचिव मुख्यमंत्री डा. आर मीनाक्षी सुंदरम, सचिव शैलेश बगौली, सचिव उद्योग विनय शंकर पांड्य, महानिदेशक उद्योग रोहित मीणा भी मौजूद थे.
ये भी पढिए : खेल मंत्री रेखा आर्य बदलाव फाउंडेशन द्वारा आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता में हुई शामिल..