खेत में काम कर रही महिला पर भालू ने किया हमला ..
A bear attacked a woman : इन दिनों उत्तराखंड में जंगली जानवरों के हमले की घटनाएं लगातार सामने आ रहे है. ऐसे ही एक मामला उत्तराखंड के देवप्रयाग के विटुला गांव से सामने आई है जहा भालू ने खेत में काम कर रही महिला पर अचानक हमला कर दिया है. हमले में महिला बुरी तरह घायल हो गई. जिसके बाद महिला को तुरन्त श्रीनगर बेस अस्पताल में भर्ती करवाया गया. यहां प्रथमिक उपचार के बाद महिला को एम्स के लिए एयर लिफ्ट किया गया.
श्रीनगर बेस अस्पताल कराया गया भर्ती | A bear attacked a woman
जानकारी के मुताबिक ,बुधवार यानी आज सुबह महिला सुधा रतूड़ी उम्र 57 पत्नी सोहन लाल घर के पास खेतों में काम कर रही थी. इस दौरान अचानक भालू ने महिला पर हमला कर दिया. भालू ने महिला के सिर और पीठ पर नाखूनों से बुरी तरह नोच दिया. महिला के शोर मचाने पर उसका बेटा राजेश और अन्य लोग वहां पहुंच गए और भालू को किसी तरह वहा से भागाया. ग्राम प्रधान नरेंद्र रतूड़ी ने अपने वाहन से महिला तुरन्त श्रीनगर बेस अस्पताल पहुंचाया. सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची.
ये भी पढिए : गौरवशाली पल: उत्तराखंड के छोलिया और झोड़ा नृतकों ने बना दिया वर्ल्ड रिकॉर्ड..