Global Investors Summit 2023 : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आबूधाबी में निर्माणाधीन BAPS हिन्दू मन्दिर में की कारसेवा..
CM Dhami Performed Kar Seva at BAPS Hindu Temple in UAE : उत्तराखंड में दिसंबर में आयोजित होने वाले ग्लोबल इन्वेस्टर समिति 2023 की तैयारी जोरों से चल रही है. इसी कड़ी में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी इन दिनों निवेशकों को आमंत्रित करने के लिए तीन दिवसीय UAE दौरे पर है. इस दौरान सीएम धामी ने अबू धाबी में BAPS द्वारा निर्माणधीन हिंदू मंदिर का दौरा किया साथ ही सीएम पुष्कर सिंह धामी ने मंदिर में ईंट रखकर कारसेवा की. इस दौरान सीएम धामी ने तेजी से बन रहे इस मंदिर के प्रगति पर प्रसन्नता व्यक्त की.
ये भी पढिए : दुबई में सीएम धामी की उपस्थिति में 5450 करोड़ रुपए के इनवेस्टमेंट एमओयू साइन..
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को किया धन्यवाद | CM Dhami Performed Kar Seva at BAPS Hindu Temple in UAE
साथी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि यूएई में बन रहा मंदिर बाकी अविश्वसनीय है यह हमारे लिए बहुत गर्व का क्षण है या ईश्वर को आशीर्वाद है कि हम यहां तक पहुंचे मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी धन्यवाद देना चाहूंगा उन्हीं की प्रेरणा से यह मंदिर बन रहा है बता दे की यूएई में अबू धाबी के बीएपीएस श्री स्वामीनारायण मंदिर का निर्माण बीएपीएस स्वामीनारायण संस्था द्वारा किया जा रहा है जिसको भाव बनाए जा रहा है.
ये भी पढिए : गौरवशाली पल: उत्तराखंड के छोलिया और झोड़ा नृतकों ने बना दिया वर्ल्ड रिकॉर्ड..