उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री एनडी तिवारी की पुण्यतिथि पर हल्द्वानी में सर्वदलीय कार्यक्रम का आयोजन…

0
Death anniversary of former CM Narayan Dutt Tiwari.hillvani.com

Death anniversary of former CM Narayan Dutt Tiwari : उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता स्वर्गीय नारायण दत्त तिवारी की 18 अक्टूबर यानी कल पांचवीं पुण्यतिथि है. इस मौके पर हल्द्वानी में एक सर्वदलीय कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा साथ ही श्रद्धांजलि सभा भी आयोजित की जाएगी और स्व. नारायण दत्त तिवारी द्वारा किए गए विकास कार्यों को याद किया जाएगा.कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता दीपक बल्यूटिया ने हल्द्वानी के एक निजी बैंक्वेट हॉल में कार्यक्रम का आयोजन किया है. इस कार्यक्रम के बारे में सभी राजनीतिक और गैर राजनीतिक दलों को सूचित किया गया है.कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता दीपक बल्यूटिया ने कहा कि उत्तराखंड में स्वर्गीय ND तिवारी को विकास पुरुष के नाम से भी जाना जाता है.

ये भी पढिए : Uttarakhand Khel Mahakumbh 2023 : उत्तराखंड में जल्द शुरू होने जा रहा खेल महाकुंभ 2023


उत्तराखंड के पहले मुख्यमंत्री बने एनडी तिवारी | Death anniversary of former CM Narayan Dutt Tiwari

नारायण दत्त तिवारी एकमात्र राजनेता रहे हैं जिन्होंने उत्तर प्रदेश और फिर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री के रूप में सेवा की. इसके अलावा वे उत्तराखंड के अभी तक एक मात्र मुख्यमंत्री हैं जिन्होंने अपने 5 साल का कार्यकाल पूरा किया है. उत्तर प्रदेश से विभाजन होकर अलग बने उत्तराखंड के एनडी तिवारी चुने गए पहले मुख्यमंत्री थे. साल 2017 में किडनी संक्रमण और कई अंग विफलता के कारण दिल्ली के मैक्स अस्पताल में उनको भर्ती कराया गया था. जहां मैक्स अस्पताल में 18 अक्टूबर 2018 को उन्होंने अंतिम सांस ली.

ये भी पढिए : श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय में पुराने नियमों के मुताबिक होंगे छात्र संघ चुनाव..

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X