हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय के छात्र संघ चुनाव संपन्न , जानिए कौन रहा वीजेता..

0
HNB University Student Union Election.hillvani.com

HNB University Student Union Election : उत्तराखंड केंद्र विश्वविद्यालय हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय के बिड़ला परिसर में कल यानी शनिवार को छात्र संघ चुनाव शांतिपूर्वक संपन्न हुए. बीती शाम शनिवार को मुख्य सचिव अधिकारी प्रोफेसर ओके बेलवाल ने चुनाव परिणाम की घोषणा की. बिड़ला परिसर के छात्र संघ चुनाव में 6824 छात्रों ने मतदान किया. छात्र पद पर जय हो, महासचिव पद पर NSUI वीजेता रहा.

चुनाव में कुल 48 फीसदी छात्रों ने मतदान किया | HNB University Student Union Election

आपको बता दे की छात्रा पद पर जय हो ग्रुप के सुधांशु थपलायल ने 262 मतों से जीत हासिल की है उन्हें 1266 मत मिले जबकि ABVP से बागी दीपक चौधरी निर्दलीय को 1004 वोट मिले. वही ABVP से दीपांशु मनवाल 987 मत प्राप्त कर तीसरा स्थान प्राप्त किया है। उपाध्यक्ष पद पर छात्र संगठन के रूपेश नेगी 104 मतों से विजयी रहे रूपेश को 1668 वोट प्राप्त हुए.
महासचिव पद पर NSUI की आंचल राणा 9012 वोटो से विजयी रही उन्हें 2000 मत प्राप्त हुए जबकि उनके विपक्ष में उठे आर्यन छात्र संगठन के आकाश रतूड़ी को 1088 वोट मिले. एआईडीएसओ संगठन की मोनिका चौहान को 365 वोट मिले.


सह-सचिव पद पर ABVP के आदर्श चौधरी 265 मतों से विजयी रहे उन्हें 1537 मत प्राप्त हुए उनके प्रतिनिधि जय हो ग्रुप के अखिलेश कुमार को 1272 वोट मिले जबकि AIDSO से कुलदीप चंद्र को 298 वोट मिले छात्र संघ कोषाध्यक्ष और पद पर स्वामी में मैखुरी SFI से विश्वविद्यालय प्रतिनिधि पद पर चैतन्य कुकरेती और कार्यकारिणी सदस्य छात्र में शिवांगी सिंह AIDSO निर्विरोध चुने गए

यह भी पढिए : मिलावट खोर सावधान: नवरात्रों को लेकर फूड सेफ्टी विभाग ने जारी की गाईडलाइन, टोल फ्री नंबर जारी.

तीनों परिसर में शांतिपूर्वक रहा मतदान | HNB University Student Union Election

छात्र संघ चुनाव की प्रक्रिया शनिवार 14 अक्टूबर को सुबह 8:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक रही. 6824 छात्रों में से 3316 छात्रों ने अपने मतों का प्रयोग किया. अधिकारियों के माने तो विश्वविद्यालय के तीनों परिसर में शांतिपूर्वक मतदान रहा है. बिड़ला परिसर में मतदान के लिए 14 भूत बनाए गए थे वही कानून व्यवस्थाएं बनाए रखने के लिए पुलिस की भारी फोर्स परिसर में तैनात रही.

यह भी पढिए : इस्राइल में फंसी देहरादून की महिला की हुई वतन वापसी, सरकार का जताया आभार..

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X