स्वेटर में नजर आने लगे पहाड़ के लोग, बारिश और ओले गिरने से बढ़गी ठंड। पर्वतीय क्षेत्रों में येलो अलर्ट जारी
Weather Department issues yellow alert in uttarakhand : उत्तराखंड में सुबह-शाम पड़ रही ठंड ने लोगों को गर्म कपड़े निकालने को विवश कर दिया है. पर्वतीय क्षेत्रों में लोग स्वेटर और हाफ जैकेट में नजर आने लगे हैं. मौसम विभाग ने प्रदेश के कुछ हिस्सों में 15 से 17, 18 अक्टूबर तक बारिश होने का पूर्वानुमान जारी किया है.
प्रदेश में इन जगह येलो अलर्ट जारी | Weather Department issues yellow alert in uttarakhand
पर्वतीय क्षेत्र में बारिश होने के बाद ठंड बढ़ गई है। वही चारों धामों में आने वाले तीर्थयात्री जैकेट स्वेटर से पहने नजर आ रहे हैं. हालांकि दिन के समय निकल रही चटख धूप गर्मी का अहसास करा रही है. उत्तराखंड में मौसम विभाग ने रविवार से प्रदेश में मौसम का मिजाज बदलने की आशंका जताई है. मानसून की विदाई के बाद अब पोस्ट मानसून सीजन में प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ का असर फिर से दिखाई दे सकता है. 15 से 18 अक्टूबर को पपर्वतीय इलाकों में हल्की बारिश होने का अनुमान है. मौसम विभाग में 15, 16 और 17 अक्टूबर के लिए येलो अलर्ट जारी किया है.
यह भी पढिए :- 4 नवंबर को राजधानी में लगेगा बागेश्वर बाबा का दिव्य दरबार
प्रदेश में ओलावृष्टि होने ही संभावना। Weather Department issues yellow alert in uttarakhand
इन दिनों में पहाड़ों पर बारिश हो सकती है जबकि कहीं ओलावृष्टि होने की संभावना है. बारिश होने से तापमान में और गिरावट की उम्मीद है।प्रदेश में शुष्क मौसम के बीच सुबह शाम गुलाबी ठंड पड़ रही है. देहरादून समेत आसपास के क्षेत्र में 20 दिन के भीतर न्यूनतम तापमान में 3 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज की गई है.
घूमने के लिए मुफीद समय। Weather Department issues yellow alert in uttarakhand
पहाड़ों की रानी नाम से प्रसिद्ध मसूरी में वीकेंड में पर्यटकों का जमावड़ा लगने लगा है. शनिवार को पितृ अमावस्या और फिर रविवार की छुट्टी होने के चलते भारी संख्या में पर्यटक मसूरी, नैनीताल सहित अन्य पर्यटक स्थलों और चारधाम में दर्शन करने के लिए पर्यटक और तीर्थयात्री उमड़ रहे हैं. ठंड बढ़ने के कारण यह मौसम यात्रा के लिए मुफीद माना जा रहा है और पर्यटकों, तीर्थ यात्रियों को भी यह मौसम भा रहा है. चार धामों में इन दिनों फिल्मी और खेल जगत की हस्तियां भी दर्शन के लिए पहुंच रही हैं.
यह भी पढिए :- उत्तराखंड में निकली दो अन्य नई भर्तियां, पढ़ें आवेदन से जुड़ी जानकारी