4 नवंबर को राजधानी में लगेगा बागेश्वर बाबा का दिव्य दरबार। Bageshwar Baba Will Held Divya Darbar In Dehradun

0
Bageshwar Baba Will Held Divya Darbar In Dehradun.hillvani.com

बागेश्वर धाम सरकार के पीठाधीश्वर बागेश्वर बाबा उत्तराखंड की राजधानी 4 नवंबर (Bageshwar Baba Will Held Divya Darbar In Dehradun) को देहरादून स्थित महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स स्टेडियम में अपना दरबार लगाएंगे। इस दरबार लाखों लोगों के आने की संभावना है। धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री अक्सर ही अपने बयान और चमत्कार को लेकर चर्चाओं में बने रहते हैं। बागेश्वर बाबा आगामी नवंबर में उत्तराखंड के दौरे पर आ रहे हैं। दौरे के दौरान बाबा 4 नवंबर को देहरादून में अपना 1 दिवसीय दरबार लगाएंगे। बागेश्वर बाबा के लगाए जा रहे दरबार में एक लाख लोगों के आने की संभावना जताई जा रही है।

ये भी पढिए:- उत्तराखंड के अप्रवासियों हेतु “अप्रवासी सेल” गठित करने की घोषणा संबंधी शासनादेश जारी..

एक दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड पहुंचेंगे बागेश्वर बाबा। Bageshwar Baba Will Held Divya Darbar In Dehradun

बागेश्वर बाबा के उत्तराखंड के दौरे के आने की खबर और देहरादून में दरबार लगाने की सूचना मिलने के बाद उत्तराखंड का खुफिया विभाग अलर्ट हो गया है। कुछ ही सालों में बागेश्वर बाबा ने एक बड़ी प्रसिद्धि हासिल कर ली है। बागेश्वर धाम में ही नहीं बल्कि देश और विदेशों में भी बागेश्वर बाबा के दरबार लगाए जाते हैं, जहां पर लाखों की संख्या में लोग पहुंचते हैं।

ये भी पढिए:- मुख्यमंत्री धामी ने किया सहायक सम्भागीय परिवहन कार्यालय रामनगर का औचक निरीक्षण..

तीसरी बार उत्तराखंड पहुंचेंगे बाबा | Bageshwar Baba Will Held Divya Darbar In Dehradun

2023 में यह बाबा का तीसरा उत्तराखंड दौरा हैं। इससे पहले बागेश्वर बाबा 27 जनवरी को वह पहली बार उत्तराखंड दौरे पर आए थे उस समय उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डाली थी और कहा था कि वह उत्तराखंड के संत समाज को बागेश्वर धाम में होने वाले आयोजन के लिए आमंत्रित करने आए हैं। तो वही इस दौरे के दौरान आचार्य बालकृष्ण भी उनके साथ थे। दूसरी बार बाबा 4 जून को उत्तराखंड बद्री विशाल के दर्शन करने आए थे और अब तीसरी बार वह नवंबर में उत्तराखंड पहुंच रहे हैं। नवंबर में बाबा पहली बार अपना दरबार देहरादून में लगाएंगे।

ये भी पढिए:- आदि कैलाश यात्रा से प्रधानमंत्री मोदी ने दिया भक्ति और शक्ति का संदेश।

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X