Good News: उत्तराखंड के इन कर्मियों के लिए अच्छी खबर, मानदेय के लिए बजट हुआ जारी..
Good News: त्योहारों से ठीक पहले प्रदेश के इन कर्मियों के लिए अच्छी खबर Good News आ रही है। माध्यमिक शिक्षा विभाग में संविदा पर कार्यरत, उपनल कर्मियों का तीन माह से अटका मानदेय अब जल्द ही जारी किया जाएगा। शिक्षा विभाग ने इसके लिए कुल 36 करोड़ 80 लाख रुपये का बजट स्वीकृत कर दिया है। सचिव रविनाथ रमन की ओर से माध्यमिक शिक्षा निदेशक को इसके आदेश जारी किए गए हैं।
यह भी पढ़ेंः Government Job: उत्तराखंड में कनिष्ठ अभियंता की एक हजार से ज्यादा पदों पर होगी भर्ती। पढ़ें कब से शुरू होंगे आवेदन..
आपको बता दें कि इससे पूर्व उपनल एमडी बिग्रेडियर जेएनएस बिष्ट ने निदेशक माध्यमिक शिक्षा को पत्र भेजकर बिल पास करने की मांग की थी। उनके पत्र में कहा गया था कि अगस्त माह से वेतन न मिलने से कर्मचारियों में आक्रोश बना हुआ है। साथ ही इससे उपनल को प्रति माह कुल वेतन का 47 प्रतिशत ( ईपीएफ, ईएसआई, जीएसटी मद में) खुद वहन करना पड़ रहा है, जिससे संगठन की वित्तीय स्थिति प्रभावित हो रही है।
यह भी पढ़ेंः Government Job: उत्तराखंड के इस विभाग में आज निकली भर्ती। जल्द करें आवेदन, 2 नवंबर है लास्ट डेट..