जानिए बंदे भारत एक्सप्रेस लखनऊ-देहरादून का किराया और समय। Vande Bharat express Lucknow to Dehradun

0
vande bharat express lucknow to dehradun.hillvani(1)

देहरादून से लखनऊ के बीच हाई स्पीड बंदे बंदे भारत एक्सप्रेस चलाने की तैयारी शुरू (Vande Bharat express Lucknow to Dehradun) होगी है। हालांकि रेलवे अधिकारी इसे चलाने की पुष्टि नहीं कर रहे हैं। यह ट्रेन सुबह देहरादून जाएगी और रात में लखनऊ वापस आ जाएगी इससे एक दिन में देहरादून से लखनऊ वापस लौट जा सकता है। ट्रेन उत्तर रेलवे के हिस्से में रहेगी जो कि पूर्वोत्तर रेलवे के लखनऊ जंक्शन रेलवे स्टेशन से देहरादून के लिए रवाना होगी। ट्रेन में चेयरकार, एग्जीक्यूटिव चेयरकार के आठ कोच होंगे होंगे।

8 घंटे 15 मिनट में 536 किलोमीटर की दूरी करेगी तय। Vande Bharat Express

आपको बता दें की ट्रेन का रूट लखनऊ से हरदोई, शाहजहांपुर, बरेली, मुरादाबाद, नजीबाबाद, लक्सर, हरिद्वार और देहरादून तक होगा। इस यात्रा में पांच ठहराव स्थापित किए गए हैं। वही यह ट्रेन लखनऊ से 8 घंटे 15 मिनट में 536 किलोमीटर की दूरी तय करेगी।रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी की माने तो लखनऊ से देहरादून के बीच पांच ठहराव प्रस्तावित किया गया है ट्रेन का किराया 1200 से 1800 रुपए के बीच रहने की संभावना है।

यह भी पढिए :- Good News: उत्तराखंड के इन कर्मियों के लिए अच्छी खबर, मानदेय के लिए बजट हुआ जारी..
यह है

देहरादून में हर्रावाला स्टेशन पर रुकेगी। Vande Bharat Express

वंदे भारत एक्सप्रेस लखनऊ से करीब सुबह 5:15 बजे चलेगी 8:30 पर यह ट्रेन बरेली में 2 मिनट मुरादाबाद में 9.52 पर 5 मिनट और 12:25 पर हरिद्वार में 10 मिनट के लिए रुकेगी। इसके बाद दोपहर 1:35 पर हरावाला स्टेशन पर रुकेगी। उसके बाद यह ट्रेन दोपहर 2:25 पर वहां से चलकर 3:35 मिनट पर हरिद्वार पहुंचे। 5:40 बजे मुरादाबाद और 6:30 बजे बरेली आएगी इसके बाद रात 10:40 पर या ट्रेन वापस लखनऊ लौट आएगी।

दरअसल लखनऊ से देहरादून के लिए कोई सीधी ट्रेन नहीं चलती है अन्य शहरों के लिए ट्रेन ही लखनऊ होकर गुजरती। वही करीब 5 लाख की आबादी उत्तराखंड के लोगों की है जिनकी मांग पर लखनऊ देहरादून लखनऊ के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस चलेगी। जिससे लोग जिससे लोग एक दिन में लखनऊ वापस लौट सकेंगे।

यह भी पढिए :- Ayushman Yojana update : उत्तराखंड सरकार का बड़ा फैसला, 5 साल से बड़े बच्चे का भी बनेगा कार्ड..

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X