उत्तराखंडः रोंगटे खड़े कर देने वाली घटना.. 160 रुपये के लिए बुजुर्ग को दी खौफनाक मौत की सजा..

0
Hillvani-Murder-Uttarakhand

Hillvani-Murder-Uttarakhand

उत्तराखंड के इस शहर में एक बुजुर्ग को खौफनाक मौत की सजा दी गई। आरोपियों द्वारा सिर्फ 160 रुपये के विवाद में बुजुर्ग ईंट-पत्थर, लाठी-डंडों और धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी गई। पुलिस ने मामले में तीन संदिग्धों को हिरासत में लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह पूरा मामला उधमसिंहनगर जिले में सामने आया है। सिरौली कलां में बेटी की ससुराल में आए 70 वर्षीय व्यक्ति की 160 रुपये के विवाद में ईंट-पत्थर, लाठी-डंडों और धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी गई। यह बुजुर्ग अपने दामाद का पड़ोसियों से विवाद सुलझाने के इरादे से यहां आए हुए थे। इस दौरान पड़ोसियों ने उन पर हमला बोल दिया। हमले के बाद बुजुर्ग को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

यह भी पढ़ेंः उत्तराखंड में सरकारी नौकरी का सुनहरा मौका.. अभी अभी आई समूह (ग) की बड़ी भर्ती, पढ़ें पूरी डिटेल्स..

पुलिस ने मामले में तीन संदिग्धों को हिरासत में लिया है। ग्राम भूड़ा थाना भोजीपुरा जिला बरेली निवासी मोहम्मद रफीक की बेटी नथिया की ससुराल किच्छा के चार बीघा, वार्ड 18, सिरौली कलां में है। पिछले दिनों नथिया के पति छोटन का पड़ोसी से 160 रुपये के लेन- देन को लेकर विवाद हो गया था। रफीक चूंकि दूसरे पक्ष के भी करीबी रिश्तेदार थे, इसलिए शुक्रवार को वह विवाद सुलझाने के इरादे से यहां आए थे। बताया जा रहा है कि शाम लगभग साढ़े चार बजे बातचीत के दौरान दूसरे पक्ष ने बुजुर्ग रफीक पर ईंट-पत्थर, डंडों और धारदार हथियार से हमला बोल दिया। हमले में रफीक गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें सीएचसी में चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। उधर एसओ पुलभट्टा कमलेश भट्ट ने कहा है कि तीन संदिग्धों को फिलहाल हिरासत में लिया है।

यह भी पढ़ेंः उत्तराखंडः ड्यूटी में लापरवाही पर दरोगा सहित पांच पुलिसकर्मी सस्पेंड..

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X