उत्तराखंड में फिर महसूस हुए भूकंप के झटके, लोग घरों से निकले बाहर..

0
Earthquake in Uttarakhand. Hillvani News

Earthquake in Uttarakhand. Hillvani News

उत्तराखंड में पिछले कई दिनों से लगातार भूकंप के झटके महसूस किए जा रहे हैं एक बार फिर से उत्तराखंड सहित कई क्षेत्र में मामूली भूकंप दर्ज किया गया है। उत्तराखंड में शनिवार को एक बार फिर भूकंप के झटके से डोली धरती है। उत्तराखंड में आज सुबह 11:32 बजे राज्य के पिथौरागढ़ जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में भुकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप का झटका महसूस होते ही लोग घरों से बाहर निकल आए। इसके अलावा नैनीताल जनपद अंतर्गत हल्द्वानी में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए।

यह भी पढ़ेंः उत्तराखंडः अधिकारी अब जाएंगे स्कूल-स्कूल, परखेंगे व्यवस्था। अधिकारियों को आवंटित हुए जनपद..

बता दें कि आज करीब 11 बजकर 32 मिनट में भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए, तीव्रता कम होने की वजह से कुछ ही लोगों ने महसूस किए भूकंप के झटके। भूकंप का केंद्र नेपाल बताया जा रहा है विक्टर पैमाने पर भूकंप की क्षमता 5.0 दर्ज की गई है। उत्तराखंड में पिछले कुछ समय से लगातार भूकंप के झटके महसूस किए जा रहे हैं। हल्के झटकों से प्रदेश में कोई नुकसान तो नहीं हुआ, लेकिन वैज्ञानिक इसे बड़े भूकंप के आने की चेतावनी बता रहे हैं।

यह भी पढ़ेंः BEL में बंपर पदों पर निकली भर्ती.. इंजीनियरिंग, MBA, CA कर चुके अभ्यर्थी तुरंत करें अप्लाई। पढ़ें डिटेल्स..

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X