उत्तराखंडः सरकारी स्कूल का शराबी टीचर, बच्चों से करता था मारपीट और अभद्रता। हुआ निलंबित..

0

जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय प्रारंभिक शिक्षा ने विकासखंड रिखणीखाल के राजकीय प्राथमिक विद्यालय किल्बौखाल के सहायक अध्यापक देवेंद्र लाल को निलंबित कर दिया है। शिक्षक पर विद्यालय में ड्यूटी के दौरान शराब पीने सहित अन्य मामलों में कार्रवाई की गई। इस संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक शिक्षा सावेद आलम ने सहायक अध्यापक के निलंबन के आदेश जारी कर दिए हैं।

यह भी पढ़ेंः उत्तराखंडः ट्रैक्टर ट्राली ने बाईक को मारी टक्कर, 3 साल की मासूम और माता पिता की मौत..

कुछ दिनों पूर्व ही उप शिक्षा अधिकारी रिखणीखाल की ओर से एक जांच आख्या जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक शिक्षा को दी गई थी। इसमें विद्यालय में सेवारत एक सहायक अध्यापक की ओर से विद्यालय में ड्यूटी के दौरान शराब का सेवन कर छात्र-छात्राओं के साथ मारपीट करने, अभद्र भाषा का प्रयोग करने से विद्यालय में पठन पाठन कार्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ना बताया गया। चेतावनी के बाद भी शिक्षक की कार्यप्रणाली में कोई सुधार नहीं आया। इसके अलावा शिक्षक की ओर से उच्चाधिकारियों के आदेशों की अवहेलना करना, आरटीई अधिनियम का उल्लंघन आदि मामले में डीईओ बेसिक को रिपोर्ट भेजी थी।

यह भी पढ़ेंः Raksha Bandhan 2023: कब है रक्षाबंधन ? 30 अगस्त या 31 अगस्त को, जानिए शुभ मुहूर्त..

मामले को गंभीरता से लेते हुए जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक शिक्षा सावेद आलम ने राजकीय प्राथमिक विद्यालय किल्बौखाल में सेवारत सहायक अध्यापक देवेंद्र लाल को निलंबित कर दिया है। इस मामले में निलंबित किए सहायक अध्यापक को उप शिक्षा अधिकारी कार्यालय रिखणीखाल में संबद्ध करते हुए उप शिक्षा अधिकारी द्वारीखाल को आरोप पत्र के आधार पर 20 दिन के भीतर स्पष्ट संस्तुति सहित जांच आख्या प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं।

यह भी पढ़ेंः उत्तराखंडः गरीब मेधावी छात्रों की MBBS, MD, MS की आधी फीस देगी सरकार- स्वास्थ्य मंत्री

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X