उत्तराखंडः हेरिटेज टूरिस्ट गाइड प्रशिक्षण का शेड्यूल तैयार। जानें कैसे करें आवेदन, पढ़ें नियम

0
Uttarakhand-Application-Hillvani-News

Uttarakhand-Application-Hillvani-News

पर्यटन विभाग ने प्रदेशभर में दूसरे चरण का निशुल्क हेरिटेज टूरिस्ट गाइड प्रशिक्षण शिविर का शेड्यूल तैयार कर लिया है। आठ सितंबर से शुरू होने वाले शिविर के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई। एक शिविर में 30 लोगों को प्रशिक्षण दिया जाएगा।

यह भी पढ़ेंः उत्तराखंडः बच्चों को स्कूल ले जा रहा वाहन खाई में गिरा। मची चीख-पुकार, 15-16 बच्चे थे सवार..

प्रशिक्षण के लिए 12वीं पास 18 से 55 साल तक की आयु का कोई भी व्यक्ति आवेदन कर सकता है। 10 दिन के प्रशिक्षण के बाद टूरिस्ट गाइड का सर्टिफिकेट दिया जाएगा। अपर निदेशक पर्यटन पूनम चंद ने बताया, दूसरे चरण में प्रशिक्षण के लिए शेड्यूल जारी कर आवेदन प्रक्रिया शुरू की गई है।

यह भी पढ़ेंः उत्तराखंडः अशासकीय विद्यालयों में नियुक्तियों का बड़ा खेल, ऐसे हुआ खुलासा..

कुमाऊं मंडल में नानकमत्ता, रानीखेत, चौखुटिया, मुनस्यारी, चौकोड़ी, कौसानी, टनकपुर, जागेश्वर, गढ़वाल मंडल में हर्षिल, चकराता, मोरी, हनोल, लैंसडोन, पौड़ी, कर्णप्रयाग, ऊखीमठ, बुढ़ाकेदार, ग्वालदम, चोपता, जोशीमठ में शिविर लगेंगे। इसकी शुरुआत आठ सितंबर से नानकमत्ता से होगी। मार्च 2024 तक अलग-अलग स्थानों पर प्रशिक्षण शिविर तय किए गए हैं।

यह भी पढ़ेंः बागेश्वर उप चुनाव: कांग्रेस प्रत्याशी निकले सभी प्रत्याशियों से आगे, ADR की रिपोर्ट में खुलासा..

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X