उत्तराखंड में भारी वर्षा के संकेत, कल यहां स्कूलों में अवकाश घोषित। चार जिलों में आदेश हुए जारी..
उत्तराखंड में बारिश का सिलसिला जारी है। बारिश से जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। मौसम विज्ञान केन्द्र, देहरादून के द्वारा जारी पूर्वानुमान के क्रम में 24 अगस्त के लिए टिहरी, देहरादून, पौड़ी, हरिद्वार, बागेश्वर, नैनीताल, चंपावत और ऊधमसिंह नगर भारी से बहुत भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है। ऐसे में मौसम विभाग के अलर्ट को देखते हुए चमोली, हरिद्वार, ऊधमसिंहनगर और रूद्रप्रयाग जिले में 24 अगस्त को स्कूल बंद रखने के आदेश जारी किए गए हैं। 24 अगस्त को जनपदों में संचालित शासकीय, गैर शासकीय, निजी विद्यालयों में (कक्षा 1 से 12 तक) एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों में अवकाश घोषित किया गया है।
यह भी पढ़ेंः Chandrayaan 3 Landing: भारत ने रचा इतिहास, जश्न में डूबा उत्तराखंड..