मौसम अलर्ट: कल इन दो जनपदों में स्कूल रहेंगे बंद, छुट्टी के आदेश जारी..
उत्तराखंड में लगातार जारी बारिश से जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित हुआ है। पर्वतीय इलाकों में सड़क टूटने से अलग-थलग पड़ गए हैं, तो वहीं बच्चों की पढ़ाई भी प्रभावित हो रही है। अगले कुछ दिनों तक भारी बारिश का दौर जारी रहेगा। अगले कुछ दिनों तक अत्याधिक भारी वर्षा होने की सम्भावना व्यक्त की गई है। इसे देखते हुए चंपावत और देहरादून के स्कूलों में एक दिन के लिए बंद रखने का फैसला लिया गया है। जिलों के जिलाधिकारी द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि मौसम विभाग देहरादून द्वारा 13 अगस्त, 2023 को जारी मौसम पूर्वानुमान के अनुसार 13 एवं 14 अगस्त, 2023 को जनपद में कही-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने, वर्षा के अति तीव्र से अत्यन्त तीव्र वर्षा होने का अलर्ट जारी किया गया है।
यह भी पढ़ेंः उत्तराखंड के 20 हजार शिक्षकों के लिए राहत भरी खबर। अब छुट्टियां नहीं होंगी लैप्स, मिलेगा अवकाश..
वर्तमान में जनपद के समस्त क्षेत्रों में मध्यम से भारी वर्षा को दृष्टिगत संवेदनशील स्थलों में भूस्खलन की सम्भावना बढ़ जाती है। इससे किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना घटित हो सकती है। अतः आपदा न्यूनीकरण के दृष्टिगत जनपद के कक्षा 01 से 12 तक संचालित समस्त शैक्षणिक संस्थाओं और आंगनबाड़ी केन्द्रों में 14 अगस्त को एक दिन का अवकाश घोषित किया जाता है। जनपद समस्त शासकीय/गैर शासकीय एवं निजी स्कूलों के साथ सभी आंगनबाडी केन्द्र दिनांक 14 अगस्त को बन्द रहेंगे। मुख्य शिक्षा अधिकारी एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देशित किया जाता है कि उपरोक्त समस्त शैक्षणिक संस्थाओं एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों में उक्त आदेश का अनुपालन कराना सुनिश्चित करायेंगे।
यह भी पढ़ेंः बागेश्वर उपचुनाव होता जा रहा रोचक.. ‘आया राम गया राम’ नेताओं का फिसलना शुरू, आगे और उलझन!