उत्तराखंडः इन दो जिलों में कल 12 अगस्त को समस्त स्कूल रहेंगे बंद, छुट्टी के आदेश जारी..
मौसम विभाग ने कई जिलों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक यह क्रम आगामी 14 अगस्त तक बने रहने की आशंका है। बीते तीन दिनों से कई इलाकों में भारी वर्षा का क्रम बना हुआ है। रोजाना एक से दो दौर भारी वर्षा के दर्ज किए जा रहे हैं। जिससे जनजीवन बुरी तरह प्रभावित है। जगह जगह सड़कें बंद हो गई है। आवाजाही सब ठप हो गई है। पहाड़ से लेकर मैदान तक बारिश कहर बनकर टूट रही है। प्रदेशभर के कई जिलों में भारी बारिश के अलर्ट के चलते नैनीताल और पौड़ी कल 12 अगस्त को समस्त स्कूलों में अवकाश रहेगा। जिसके जिलाधिकारियों ने आदेश जारी कर दिए हैं।
यह भी पढ़ेंः Gaurikund Highway Update: भूस्खलन के मलबे में दबा वाहन मिला, पांच शव बरामद..