Gauri Kund Landslide: लापता हुए लोगों में से दो और शव हुए बरामद, 18 की तलाश जारी..
गौरीकुंड भूस्खलन हादसे में लापता लोगों की तलाश में रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। तीन शव पूर्व में बरामद कर लिए गए थे। आज गुरुवार को एसडीआरएफ की टीम ने दो और शव बरामद किए हैं। एक शव की शिनाख्त वीर बहादुर के रूप में हुई है व दूसरे की शिनाख्त की जा रही है। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने अवगत कराया है कि उक्त घटना में लापता हुए 23 व्यक्तियों में से अब तक 5 व्यक्तियों के शव बरामद कर लिए गए हैं। शेष 18 लापता व्यक्तियों का रेस्क्यू एवं खोजबीन कार्य जारी है। रेस्क्यू एवं खोजबीन टीम में डीडीआरएफ, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, वाईएमएफ, पुलिस, प्रशासन की टीम शामिल हैं।
यह भी पढ़ेंः उत्तराखंडः भारी बारिश के मद्देनजर इस जिले की 3 तहसीलों में कल भी रहेंगे स्कूल बंद, आदेश जारी..
जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी ने यह भी अवगत कराया कि पुलिस थाना चैकियों एवं फायर सर्विस द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों में सर्च रेस्क्यू अभियान चलाया जा रहा है। वहीं गौरीकुंड भूस्खलन हादसे में लापता नेपाली मूल के 14 लोगों के बारे में जिला प्रशासन ने नेपाल दूतावास से भी उनके बारे में जानकारी मांगी है। साथ ही पुलिस से भी यात्रा के दौरान बाहरी लोगों के सत्यापन के बारे में रिपोर्ट मांगी गई है। बता दें कि 3 अगस्त की रात्रि लगभग 11.30 बजे गौरीकुंड डाटपुल के समीप भारी भूस्खलन से हाईवे किनारे बनी तीन दुकानें भी बह गई थी जिसमें 23 लोग बह गए थे। जिनमें से तीन शव मिल गए थे। आज दो शव और मिले हैं।
यह भी पढ़ेंः बागेश्वर उप चुनावः जिले में धारा 144 तत्काल प्रभाव से लागू, इन पर भी लगी रोक..