दुखदः टिहरी बांध की झील में डूबा 17 साल का किशोर, नहीं लगा सुराग। सुबह फिर से चलेगा सर्च अभियान..

0
17 year old boy drowned in Tehri dam lake. Hillvani News

17 year old boy drowned in Tehri dam lake. Hillvani News

शुक्रवार देर शाम एक 17 साल का किशोर टिहरी बांध की झील में डूब गया। उत्तरकाशी धरासू व कंडीसौड़ पुलिस और एसडीआरएफ किशोर की खोजबीन में जुटी रहीं, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा। जानकारी के अनुसार, गौरव(17) पुत्र नरेश नौटियाल शाम करीब छह बजे नगुण के पास अपनी मां के साथ गाय चुगाने गया था। तभी वह अचानक झील में डूब गया। लोगों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी।

यह भी पढ़ेंः Petrol Pump पर आपके साथ हो रहा धोखा। आपकी 0.00 पर है नजर, फिर भी होता है खेल। जानें सही तरीका?

सूचना मिलते ही पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने झील में गौरव की खोज की, लेकिन उसका पता नहीं लगा। थानाध्यक्ष धरासू केके लूंठी ने बताया कि अंधेरा होने के कारण खोजबीन बंद कर दी गई है। सुबह फिर से सर्च अभियान चलाया जाएगा। बता दें कि हाल ही में गौरव ने संस्कृत महाविद्यालय उतरकाशी से इंटर की परीक्षा पास की थी। वह आगे की पढ़ाई की तैयारी कर रहा था।

यह भी पढ़ेंः दुष्कर्म कानून का दुरुपयोग कर रही कुछ महिलाएं, भेजा जाए जेल- हाईकोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed