उत्तराखंडः मंदिर में जलाभिषेक करने गई थी युवती और किशोरी, स्नान करते समय नदी में बहीं, दोनों की मौत..

Girl and teenager drowned in river while taking bath. Hillvani News
सोमवार सुबह एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आ रही है। कोटद्वार में सतपुली के पास दंगलेश्वर मंदिर घाट पर स्नान करते समय दो लड़किया नदी में बह गईं। हादसे में दोनों की मौत हो गई। लोगों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। स्थानीय तैराकों ने दोनों की खोजबीन शुरू की तो दोनों घाट से एक किलामीटर दूर मिलीं। लेकिन तब तक 26 वर्षीय युवती की मौत हो चुकी थी। वहीं, किशोरी की हालत गंभीर देखते हुए उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया।
यह भी पढ़ेंः केदारनाथ में मोबाइल फोन पर प्रतिबंध, BKTC ने परिसर में लगाए साइन बोर्ड। अब होगी कार्रवाई..
जानकारी के अनुसार, 26 व 15 वर्षीय दोनों लड़कियां अपनी सहेलियों के साथ दंगलेश्वर मंदिर में जलाभिषेक के लिए गई थीं। इससे पहले वह वहां घाट पर नयार नदी में स्नान करने लगीं। इसी दौरान उनका पैर फिसला और वह दोनों बह गईं। लोगों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। स्थानीय तैराकों ने दोनों की खोजबीन शुरू की तो दोनों घाट से एक किलामीटर दूर मिलीं। लेकिन तब तक 26 वर्षीय युवती की मौत हो चुकी थी। वहीं, किशोरी की हालत गंभीर देखते हुए उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया।
यह भी पढ़ेंः सतर्क रहेंः उत्तराखंड में बारिश का ऑरेंज अलर्ट। चेतावनी रेखा से ऊपर बह रही गंगा, 286 सड़कें बंद..