एलटी भर्तीः पूर्व में घोषित मैरिट में होगा बदलाव, कई चयनित युवा हो सकते हैं लिस्ट से बाहर..
साल 2020 में प्रारंभ एलटी भर्ती प्रक्रिया में आधे आवेदकों को नौकरी मिलने के बाद अब मैरिट बदलने जा रही है। इससे पूर्व में चयनित प्रतीक्षारत कई युवाओं को मैरिट से बाहर होना पड़ सकता है। यूकेएसएसएससी जल्द संशोधित रिजल्ट जारी करने जा रहा है। यूकेएसएसएससी ने साल 2020 में एलटी के 1431 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू की थी। अगस्त 2021 में परीक्षा के बाद, उसी साल 31 दिसंबर को परिणाम भी जारी कर दिया गया। इस बीच कुछ युवाओं ने टीचिंग एप्टीट्यूट तीन प्रश्नों के सही उत्तर को हाईकोर्ट में चुनौती दी, जहां सिंगल बेंच से अपील खारिज होने के बाद युवा डबल बेंच में चले गए।
यह भी पढ़ेंः मंहगाई से मिलेगी राहत, अब 110 रु. किलो से ज्यादा बेचा टमाटर तो होगी कार्रवाई..
इस दौरान आयोग की भर्ती प्रक्रिया जारी रही, जिसमें से मैरिट में शामिल 590 युवाओं को फरवरी में नियुक्ति प्रदान की जा चुकी है। लेकिन चयन प्रक्रिया पूरी होने से पहले कोर्ट ने युवाओं की आपत्ति को सही मानते हुए, आयोग को तीन प्रश्नों के उत्तर पर पुनर्विचार के निर्देश दिए। आयोग ने इस पर फिर से एक्सपर्ट कमेटी गठित करते हुए, पुनर्विचार किया तो कमेटी ने तीन में से एक प्रश्न के उत्तर को खारिज करते हुए, युवाओं की आपत्ति को सही माना है। अब एक प्रश्न के उत्तर बदलने से आयोग की ओर से पूर्व में घोषित मैरिट भी बदल रही है। जिस कारण पूर्व में चयनित कई युवा बाहर हो सकते हैं, जबकि कुछ को मैरिट में जगह मिल सकती है।
यह भी पढ़ेंः भाजपा के वरिष्ठ नेता के निधन से प्रदेश में शोक की लहर, मुख्यमंत्री धामी ने जताया दुःख..
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो आयोग अब संशोधित उत्तर पुस्तिका जारी करने के बाद, फाइनल रिजल्ट जारी करने की तैयारी कर रहा है। यूकेएसएसएससी अध्यक्ष जीएस मर्तोलिया का कहना है कि एक प्रश्न में बदलाव आने से, नए सिरे से मैरिट का निर्धारण किया जाना है। हालांकि कोर्ट के आदेश में स्पष्ट है कि यह बदलाव, पहले से चयनित अभ्यर्थियों पर लागू नहीं होगा। कोर्ट के आदेश के क्रम में जल्द जल्द रिजल्ट जारी किए जाने का प्रयास किया जा रहा है।
यह भी पढ़ेंः हरेला पर्व का हुआ आगाज, मुख्यमंत्री धामी ने पत्नी संग किया पौधरोपण..