उत्तराखंडः प्रदेश के 5 जिलों में कल भी बंद रहेंगे स्कूल और आगनबाड़ी, पढ़ें आदेश..
उत्तराखंड में मूसलाधार बारिश लगातार जारी है। अगले कुछ दिन मौसम का मिजाज ऐसे ही बने रहने का अंदेशा है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान और सुझाव के मद्देनजर प्रदेश के विभिन्न जिलों में जिला प्रशासन ने स्कूलों में एक दिन का अवकाश घोषित कर दिया है। जनपद देहरादून, चमोली, टिहरी और पौड़ी गढ़वाल के जिला प्रशासन के आदेश के अनुसार 11 जुलाई मंगलवार को में कक्षा एक से 12 तक के सरकारी व निजी स्कूलों के साथ ही आंगनबाड़ी केंद्र में अवकाश रहेगा। जबकि शिक्षक व शिक्षणेत्तर कर्मचारी पहले की तरह स्कूल में अपनी उपस्थित दर्ज कराएंगे। उधर, कुमाऊं रीजन के नैनीताल जनपद में एक दिन पहले ही 13 जुलाई तक स्कूलों व आंगनबाड़ी केंद्रों को बंद रखने का आदेश जारी कर दिया गया था। उत्तरकाशी जनपद में भी 10 जुलाई आज स्कूल व आंगनबाड़ी केंद्र बंद रहे।
यह भी पढ़ेंः उत्तराखंडः आय से अधिक संपत्ति मामले में PCS अधिकारी की बढ़ी मुश्किलें, CM धामी ने दी विजिलेंस जांच की अनुमति..
यहां देखें स्कूलों में अवकाश के आदेश