उत्तराखंडः भाजपा विधायकों में एक बार फिर बढ़ी हलचल, क्या होगा कैबिनेट विस्तार?

0
Chief Minister Pushkar Singh Dhami. Hillvani News

Chief Minister Pushkar Singh Dhami. Hillvani News

उत्तराखंड में एक बार फिर बीजेपी विधायकों में हलचल बढ़ गई है। राजनीतिक गलियारों में कैबिनेट विस्तार की चर्चा फिर से तेज हो गई है। मुख्यमंत्री धामी के अचानक नई दिल्ली जाने से भाजपा विधायकों ने भी लॉबिंग करनी शुरू कर दी है। बीते कई सप्ताह से चल रही कैबिनेट विस्तार की चर्चाओं और समान नागरिक संहिता को लेकर जारी काउंटडाउन के बीच मुख्यमंत्री पुष्कर धामी शनिवार को अचानक दिल्ली रवाना हो गए हैं। उनका यह पूर्व निर्धारित कार्यक्रम नहीं था।

यह भी पढ़ेंः उत्तराखंड के इस शहर का नाम बदलने की तैयारी। ‘जसवंतगढ़’ करने का सुझाव, भेजा गया प्रस्ताव..

आपको बता दें कि मुख्यमंत्री धामी को शनिवार को कैंप आफिस में फाइलों का निस्तारण करना था, लेकिन पूर्वाह्न उनका तत्काल दिल्ली जाने का कार्यक्रम तय हो गया। अपराह्न वे दिल्ली के लिए रवाना हुए। सीएम दिल्ली में कई केंद्रीय मंत्रियों और नेताओं से मुलाकात करेंगे। देर शाम सीएम ने केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की। जिसके बाद उत्तराखंड के बीजेपी विधायकों की धड़कने भी तेज हो गई हैं और विधायकों ने भी लॉबिंग भी करनी शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ेंः अंकिता हत्याकांडः कोर्ट नहीं पहुंचा मुख्य गवाह, माता-पिता बोले- दोनों एक साथ करेंगे आत्मदाह..

बता दें कि उत्तराखंड कैबिनेट में इस समय चार पद खाली हैं। इसके लिए विधायकों के बीच भी दिल्ली से लेकर देहरादून तक दौड़ धूप तेज हो गई है। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूडी ने भी बीते दो दिन में मुख्यमंत्री और राज्यपाल से मुलाकात की है। ऐसे में मुख्यमंत्री के दिल्ली दौरे में कैबिनेट विस्तार पर भी हाईकमान से अंतिम दौर का विचार विमर्श हो सकता है। यदि हाईकमान ने सहमति जताई तो आगामी सप्ताह ही कैबिनेट विस्तार हो सकता है। साथ ही पार्टी कार्यकर्ताओं को दायित्वों दिए जाने पर भी चर्चा हो सकती है।

यह भी पढ़ेंः रिश्वत का खेल.. विजिलेंस के रडार पर इस विभाग के आधा दर्जन अधिकारी, निलंबन को लेकर हो रहा मंथन..

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X