मौसम अपडेटः आज प्रदेशभर में बारिश का ऑरेंज अलर्ट, आंधी-तूफान की भी आशंका
उत्तराखंड में मानसून की दस्तक के साथ ही झमाझम बारिश भी हो रही है। पहाड़ों पर बारिश से जहां एक ओर गर्मी से राहत मिली तो वहीं दूसरी ओर आम जन को परेशानियों का सामना भी करना पड़ रहा है। आज देहरादून सहित प्रदेश के अधिकांश इलाकों में भारी बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। अगले तीन दिन यानी दो जुलाई तक लगातार भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया।
यह भी पढ़ेंः उत्तराखंडः सुबह सुबह गैस सिलिंडर से भरे ट्रक में हुआ जबरदस्त ब्लास्ट। हवा में उड़ हुए ब्लास्ट, सहमें लोग..
प्रदेश में पिछले एक हफ्ते से लगातार बारिश हो रही है। बारिश का यह क्रम अगले दो जुलाई तक भी जारी रहेगा। मौसम विभाग के मुताबिक बृहस्पतिवार को देहरादून सहित नैनीताल, चंपावत, टिहरी, पौड़ी, हरिद्वार, बागेश्वर, पिथौरागढ़ में भारी से भारी बारिश हो सकती है। उत्तराखंड में बारिश से आफत आ गई है। इसी बीच अभी आने वाले दिनों में मौस और विकराल होने वाला है। मौसम विभाग ने बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। अगले तीन दिन दो जुलाई तक लगातार भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया।
यह भी पढ़ेंः उत्तराखंडः महंगाई का डंक, जनता पस्त। बारिश के बाद बढ़े सब्जियों के दाम.. पढ़ें-रेट लिस्ट..
बारिश के साथ-साथ तेज हवाओं और आकाशीय बिजली को लेकर भी अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह बताया कि अगले तीन दिन भी देहरादून सहित गढ़वाल और कुमाऊं के जनपदों में भारी बारिश हो सकती है। बिजली कड़कने के साथ तेज आंधी-तूफान की आशंका है।
यह भी पढ़ेंः उत्तराखंडः 4200 से अधिक शिक्षकों का हुआ ट्रांसफर, ज्यादातर संतुष्ट, कई नाराज। जानिए तबादले की वजह