अचानक दून मेडिकल कॉलेज पहुंचे सीएम धामी, मरीजों से लिया फीडबैक। इस बात पर जताई नाराजगी..

0
CM Dhami reached Doon Medical College. Hillvani News

CM Dhami reached Doon Medical College. Hillvani News

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज मंगलवार को राजकीय दून मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय का औचक निरीक्षण। इस दौरान सीएम ने चिकित्सालय परिसर में फैली गंदगी पर नाराजगी जाहिर करते हुए अधिकारियों को परिसर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाए रखने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने अस्पताल में आए मरीजों का हालचाल जाना। साथ ही मरीजों के तीमारदारों से बातचीत कर अस्पताल में मौजूद संसाधनों, डॉक्टरों की उपलब्धता, दवाइयों की उपलब्धता एवं खाने-पीने की व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली।

यह भी पढ़ेंः स्वर्ग सा सुंदरः नेलांग घाटी में रात को भी ठहर सकेंगे पर्यटक, पहले नहीं थी इजाजत। तैयारी शुरू..

मुख्यमंत्री धामी ने अस्पताल में मौजूद मरीजों के लिए बन रहे खाने को स्वयं जाकर देखा। उन्होंने कहा कि मरीजों को मिलने वाले भोजन में किसी तरह की कोई कमी नहीं होनी चाहिए। सभी तरह के पोषक तत्व भोजन में पाए जाएं, इसका भी विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने रजिस्ट्रेशन डेस्क में जाकर प्रतिदिन आने वाले मरीजों की संख्या के बारे में जानकारी ली। अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि स्वास्थ संबंधित जांच के लिए अस्पताल आए मरीजों को लंबी लाइन में ना लगाना पड़े इसके लिए रजिस्ट्रेशन डेस्क की संख्या में भी बढ़ोतरी की जाए।

यह भी पढ़ेंः मुख्यमंत्री धामी ने दिए ड्रग्स माफियाओं पर कार्रवाई के कड़े निर्देश.. कहा- जरूरत पड़ी तो लाएंगे सख्त कानून..

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इमरजेंसी वार्ड में जाकर वहां मौजूद डॉक्टरों, नर्सिंग स्टाफ से भी वार्ता की। उन्होंने अस्पताल में मौजूद डॉक्टरों की उपस्थिति के बारे में भी जानकारी ली। मरीजों के इलाज में इस्तेमाल हो रही विभिन्न आधुनिक मशीनों के बारे में भी जानकारी ली। कहा कि अस्पताल में यह व्यवस्था भी सुनिश्चित किया जाए कि मरीजों को बेवजह घूमना ना पड़े। एक ही स्थान पर मरीज अधिक से अधिक लाभ लें।

यह भी पढ़ेंः धामी मंत्रिमंडल में बदलाव की सुगबुगाहट तेज। मंत्रियों की धड़कन बढ़ी! किसको मौका, किसका होगा पत्ता साफ?

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X