उत्तराखंडः हत्यारोपी पिता-पुत्र को पुलिस ने किया गिरफ्तार, न्यायिक हिरासत में भेजा..
बागेश्वर के झिरौली कभड़ा में कुछ दिन पूर्व नदन सिंह का शव मिलने से गांव में सनसनी फ़ैल गई थी। मृतक के परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए गांव के ही दो लोगों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज की गई थी। पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज होने के 10 घंटे के भीतर हत्यारोपी पिता और पुत्र को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों को गांव से करीब 15 किलोमीटर दूर दाणोंछीना मंदिर के पास से पकड़ा गया। पुलिस ने दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया। न्यायालय के आदेश के बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
यह भी पढ़ेंः उत्तराखंडः जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर बन रहे 4 एयरोब्रिज, भूमि अधिग्रहण के बाद लगेगी कैट-वन एप्रोच लाइट..
बता दें कि तीन दिन पूर्व पीटीसी कर्मचारी नंदन सिंह का शव गांव के गधेरे में खून से लथपथ मिला था। मामले में मृतक के बेटे ने गांव के ही पिता- पुत्र के खिलाफ हत्या का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था। मुकदमा दर्ज कराने के महज 10 घंटे के भीतर पुलिस ने आरोपी शेर सिंह पुत्र वीर सिंह (62) और उसके पुत्र बलवंत सिंह उम्र (27) निवासीगण ग्राम कभड़ा को गिरफ्तार कर लिया। दोनों को न्यायालय में पेश किया गया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर पिता-पुत्र द्वारा बताया गया कि हत्यारोपी की बहन जो विधवा है मायके में ही रहती है। उसका मृतक के साथ अवैध सम्बन्ध होने के चलते और गांव में बदनामी के डर से दोनों ने हत्या कर दी।
यह भी पढ़ेंः आदिपुरुष के 7 ‘छपरी’ डायलॉग। संस्कृति का मजाक, तथ्यों से छेड़छाड़ और घटिया डायलॉग..