उत्तराखंडः दो अलग-अलग सड़क हादसों में भाजपा नेता सहित 2 की मौत..

0
Vehicle accident in Uttarakhand. Hillvani News

Vehicle accident in Uttarakhand. Hillvani News

उत्तराखंड में दुर्घटना का सिलसिला लगातार जारी है। वहीं दो अलग अलग दुर्घटनाओं में एक युवक सहित भाजयुमो के मंडल उपाध्यक्ष की बाइक दुर्घटना में मौत हो गई। पहला मामला देहरादून प्रेमनगर का है जहां खड़े ट्रक से बाइक टकराने से बाइक चालक की मौत हो गई। घटना शनिवार देर रात की है। शुभमपाल निवासी शेरपुर शिमला बाईपास रोड रात करीब 11 बजे प्रेमनगर से अपने घर की तरफ आ रहा था। हिमगिरी कालेज के पास सड़क किनारे एक ट्रक खड़ा था, जिस पर इंडीकेटर भी नहीं चल रहे थे। अंधेरा अधिक होने के चलते बाइक ट्रक से जा टकराई, जिसके कारण शुभम पाल गंभीर रूप से घायल हो गया। इलाज के लिए उसे निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। प्रेमनगर थानाध्यक्ष पीडी भट्ट ने बताया कि मृतक के भाई सुनील पाल की तहरीर पर अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

यह भी पढ़ेंः गढ़वाल विश्वविद्यालय में बौद्धिक संपदा का अधिकार पर कार्यशाला का हुआ सफल आयोजन..

सड़क हादसे में युवा बीजेपी नेता की मौत
वहीं दूसरी घटना बाजपुर हल्द्वानी स्टेट हाईवे पर भैंस से टकराकर बाइक सवार भाजयुमो के मंडल उपाध्यक्ष संजय राणा की मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया। प्राप्त जानकारी के बृहस्पतिवार की रात भाजयुमो के मंडल उपाध्यक्ष संजय राणा (26) पुत्र हुकुम सिंह गांव भटपुरी, बरहैनी बाजपुर निवासी बाइक से हल्द्वानी जाने की बात कहकर निकला था। बरहैनी से निकला संजय अभी गड़प्पू के जंगल में पहुंचा था कि हल्द्वानी स्टेट हाईवे स्थित गड़प्पू जंगल में सड़क पर अचानक भैंस आ गई संजय राणा की बाइक की रफ्तार इतनी तेज थी कि वह सम्भल नहीं पाया और बाइक भैंस से टकरा गई। गंभीर रूप से घायल संजय को रात में गश्त कर रहे पुलिस कर्मियों ने सड़क पर लहूलुहान पड़ा देखा और पास ही भैस भी मृत पड़ी हुई थी। पुलिसकर्मियों द्वारा आनन-फानन में घायल संजय राणा को कालाढूंगी अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल में हालत नाजुक होने पर अस्पताल वालों ने उसे एसटीएच रेफर कर दिया गया, जहां इलाज के दौरान संजय राणा की मौत हो गई है। सूचना पर पहुंची कालाढूंगी पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया और इसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया।

यह भी पढ़ेंः उत्तराखंडः पशुपालकों के लिए खुशखबरी, इस योजना के तहत फेडरेशन अब घर-घर आकर खरीदेगा गोबर..

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X