उत्तराखंडः खिलाड़ियों से छेड़खानी का मामला, आरोपी कोच के खिलाफ चार्जशीट में बनाए गए 15 गवाह..

0
15 witnesses made in the charge sheet against the accused coach. Hillvani News

15 witnesses made in the charge sheet against the accused coach. Hillvani News

कुछ माह पूर्व इंटरनेट पर कई ऑडियो क्लिप वायरल हुए थे। इनमें क्रिकेट कोच नरेंद्र शाह के खिलाफ एक नाबालिग लड़की ने कोचिंग के दौरान छेड़खानी का आरोप लगाया था। जिसके बाद अब नाबालिग क्रिकेट खिलाड़ियों से छेड़खानी के आरोपी कोच नरेंद्र शाह के खिलाफ चार्जशीट में कुल 15 गवाह बनाए गए हैं। इनमें तीन पीड़िताएं भी शामिल हैं। जांच अधिकारी सीओ सदर ने पिछले दिनों इस मामले में कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की थी। कोच पर पॉक्सो, छेड़खानी और एससी-एसटी की धाराओं में चार्जशीट कोर्ट भेजी गई है।

यह भी पढ़ेंः उत्तराखंडः रोडवेज की बस हुई हादसे का शिकार, बाल-बाल बची 32 सवारियों की जान..

आपको बता दें कि गत मार्च में इंटरनेट पर कई ऑडियो क्लिप वायरल हुए थे। इनमें क्रिकेट कोच नरेंद्र शाह के खिलाफ एक नाबालिग लड़की ने कोचिंग के दौरान छेड़खानी का आरोप लगाया था। ऑडियो वायरल हुआ तो कोच नरेंद्र शाह ने 24 मार्च को जहर गटक लिया और अस्पताल में भर्ती किए गए थे। कोच नरेंद्र शाह का कई दिनों तक दून अस्पताल में इलाज चला।
पीड़िता के पिता ने दर्ज कराया मुकदमा
28 मार्च को पीड़िता के पिता की ओर से नेहरू कॉलोनी थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया। मामले में दो और पीड़िताएं पुलिस के सामने आईं। इनकी शिकायतों को भी इस मुकदमे में शामिल किया गया।

यह भी पढ़ेंः Uttarakhand Weather: छह जिलों में बारिश-बर्फबारी के आसार। दून में बढ़ेगी गर्मी, बढ़ा डेंगू का खतरा..

इन धाराओं में भेजी गई चार्जशीट
इसकी विवेचना सीओ सदर पंकज गैरोला को सौंपी गई थी। उन्होंने जांच के बाद पिछले दिनों न्यायालय में चार्जशीट दाखिल कर दी है। कोच पर पीड़िताओं को जातिसूचक शब्द कहते हुए धमकी देने के भी आरोप थे। ऐसे में उसके खिलाफ आईपीसी में छेड़खानी, पॉक्सो और एससी-एसटी की धाराओं में चार्जशीट भेजी गई है। जांच अधिकारी सीओ सदर ने बताया कि जिस जमीन पर एकेडमी बनी है, उसके मालिक को भी गवाह बनाया गया है। इसके अलावा कई ऐसे गवाह हैं जिन्हें इस घटना के बारे में जानकारी थी। तीनों पीड़िताओं के मजिस्ट्रेटी बयान भी दर्ज किए गए हैं। उन्होंने बताया कि सभी ऑडियो क्लिप को जांच के लिए फॉरेंसिक लैब भेजा गया है। वहां से रिपोर्ट आने के बाद इसे भी न्यायालय भेजा जाएगा।

यह भी पढ़ेंः देवभूमि उत्तराखंड यूनिवर्सिटी और लर्नेट के बीच हुआ समझौता ज्ञापन, छात्रों का हुनर निखार विदेशों में तलाशेंगे अवसर..

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X