Uttarakhand Weather: छह जिलों में बारिश-बर्फबारी के आसार। दून में बढ़ेगी गर्मी, बढ़ा डेंगू का खतरा..
उत्तराखंड में मौसम का मिजाज लगातार बदल रहा है। कभी बादल बरस रहे हैं तो कभी चटख धूप खिल रही है। उत्तराखंड के छह जिलों में शुक्रवार को बारिश होने के साथ तेज गर्जन और झोंकेदार हवा चलने की संभावना है। जबकि प्रदेश के कुछ पर्वतीय जिलों में हल्की बारिश और बर्फबारी के आसार हैं। हालांकि मैदानी इलाकों में मौसम शुष्क रहेगा। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर, पिथौरागढ़ और अल्मोड़ा के साथ पर्वतीय जिलों के कुछ इलाकों में बारिश और बर्फबारी का येलो अलर्ट जारी किया गया। इन इलाकों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा भी चल सकती है। विभाग ने इन इलाकों के लोगों को मौसम खराब होने के दौरान पक्के घरों में रहने की हिदायत दी है।
यह भी पढ़ें: 12वीं पास छात्रों के लिए ख़बर, समर्थ पोर्टल से होंगे स्नातक के दाखिले। जानें कैसे होगा पंजीकरण..
दून की गर्मी का कल से चढ़ेगा पारा
भले ही इस साल कई बार मौसम बदलने से दूनवासियों को गर्मी से राहत मिली हो। लेकिन, कल यानी तीन जून से दून की गर्मी का पारा चढ़ने की संभावना है। मौसम विभाग ने तीन जून से 20 जून तक तापमान में बढ़ोतरी होने का पूर्वानुमान लगाया है। जबकि आज यानी शुक्रवार को आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे। इस साल मार्च, अप्रैल और मई में कई बार मौसम ने करवट ली। पर्वतीय इलाकों में बर्फबारी और मैदानी इलाकों में हुई बारिश के चलते तापमान में ज्यादा बढ़ोतरी नहीं हुई। मौसम विज्ञान केंद्र, देहरादून के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया, कि इस बार प्री मानसून में सामान्य से अधिक बारिश होने के चलते गर्मी से थोड़ी राहत जरूर मिली है, लेकिन अब तीन से 20 जून तक दून में अच्छी गर्मी पड़ने के आसार हैं। उन्होंने बताया, देहरादून में प्री मानसून में 155.4 एमएम बारिश होती है। जबकि इस साल यह आंकड़ा सामान्य से कई गुना अधिक रहा। एक सप्ताह के आंकड़े देखें तो 24 से 31 मई तक सिर्फ देहरादून में 35.9 एमएम बारिश हुई। जबकि सामान्य तौर पर 11.3 एमएम बारिश होनी चाहिए थी।
यह भी पढ़ें: देवभूमि उत्तराखंड यूनिवर्सिटी और लर्नेट के बीच हुआ समझौता ज्ञापन, छात्रों का हुनर निखार विदेशों में तलाशेंगे अवसर..
मौसम के बदले मिजाज से बढ़ा डेंगू का खतरा
वहीं जगह-जगह जलजमाव की भी समस्या उत्पन्न होने लगी है। ये परिस्थितियां मच्छर के पनपने में मददगार बन सकती हैं। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग ने अपनी तैयारियों को धार देना शुरू कर दिया है। देहरादून जिले में डेंगू/चिकनगुनिया के मरीजों के इलाज के लिए आइसोलेशन वार्ड तैयार करने के निर्देश अस्पतालों को दिए गए हैं। फिलहाल 10 स्वास्थ्य इकाइयों में 121 बेड आरक्षित किए जा रहे हैं। जरूरत पड़ने पर अतिरिक्त बेड का भी इंतजाम किया जाएगा। जिन अस्पतालों में आइसोलेशन वार्ड तैयार किए जा रहे हैं, उनमें दून से लेकर कालसी तक के अस्पताल शामिल हैं। बता दें कि बीते वर्षों में डेंगू शहर में जमकर कहर बरपा चुका है। पिछले पांच साल की बात करें तो सर्वाधिक मामले 2019 में सामने आए। वहीं, बीते साल भी जिले में डेंगू के 1434 मामले आए थे। ऐसे में डेंगू की आशंका को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग और नगर निगम की टीमें लगातार मोर्चे पर डटी हैं।
यह भी पढ़ें: एक जनवरी 2024 को 18 साल की उम्र पूरी होने वाली हो, तब भी बन सकेंगे मतदाता। जारी हुआ विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम