टिहरी में फिर हुआ दर्दनाक हादसा। तीर्थयात्रियों के वाहन और ट्रक की हुई भिड़ंत, 2 लोगों की मौत 8 गंभीर घायल..

0
Tragic accident in Uttarakhand. Hillvani News

Tragic accident in Uttarakhand. Hillvani News

टिहरी में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। जिले से दर्दनाक हादसों की खबरें लगतार आ रही हैं। ताजा मामला टिहरी में गूलर से सामने आ रहा है। बताया जा रहा है कि यहां दो वाहनों की भीषण टक्कर हो गई। हादसे में दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई जबकि आठ लोग गंभीर घायल हो गए है। घटना से क्षेत्र में कोहराम मच गया।

यह भी पढ़ेंः उत्तराखंड में खौफनाक वारदात। 22 वर्षीय युवक ने की पत्थर से कुचलकर बुजुर्ग की हत्या, गिरफ्तार..

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार हादसा टिहरी में गूलर के पास हुआ है। यहां एक मैक्स वाहन और ट्रक की भिड़ंत हो गई। मैक्स में तीर्थयात्री सवार थे जो केदारनाथ से ऋषिकेश की तरफ जा रहे थे। जबकि ट्रक ऋषिकेश से श्रीनगर जा रहा था। इस दौरान दोनों में भीषण टक्कर हो गई। हादसे में मैक्स सवार दस लोग घायल हो गए। वहीं ट्रक चालक भी घायल हुआ है। जिन्हें पुलिस ने स्थानीय लोगों ने की मदद से आनन-फानन में हॉस्पिटल पहुंचाया।

यह भी पढ़ेंः उत्तराखंडः निगम कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, करीब 3.5 लाख कर्मियों का बढ़ा 4 प्रतिशत महंगाई भत्ता..

बताया जा रहा है कि डॉक्टरों ने दो लोगों को मृत घोषित कर दिया। वहीं घायलों को 108 की मदद से एम्स में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार चल रहा है। मृतकों की पहचान आनंद कलवार (22) पुत्र मोहन कलवार, निवासी-दिल्ली और मैक्स चालक के रूप में हुई है। वहीं सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों में कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

यह भी पढ़ेंः उत्तराखंडः 41 सवारियों से भरी बस खाई में गिरी, मासूम समेत दो की मौत। अन्य गंभीर घायल..

घायलों की पहचान विवेक कलवार पुत्र ओमी कलवार, निवासी बीरगंज नेपाल, साहिल कलवार, रोहित गुप्ता निवासी नेपाल, गुलशन कानू, अविनाथ कलवार पुत्र प्रभु कलवार, निवासी नेपाल, रंजन पुत्र रामबाबू साह, निवासी नेपाल, आदित्य कानू पुत्र विनोद, निवासी नेपाल, विकी कलवार ,ट्रक चालक मोहन पुत्र छत्रपाल, निवासी-वुलनी बेहड सहारनपुर (यूपी) के रूप में हुई है।

यह भी पढ़ेंः उत्तराखंड की जेल में फिल्म ‘दसवीं’ जैसी कहानी.. दहेज हत्या में सजायाफ्ता कैदी ने पास की CTET परीक्षा..

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X