उत्तराखंडः 41 सवारियों से भरी बस खाई में गिरी, मासूम समेत दो की मौत। अन्य गंभीर घायल..

0
Bus full of 41 passengers fell into the ditch. Hillvani News

Bus full of 41 passengers fell into the ditch. Hillvani News

उत्तराखंड में एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है। बुधवार सुबह 41 लोगों से भरी बस 20 मीटर गहरी खाई में गिर गई। हादसे के बाद चीख पुकार मच गई। मौके पर पहुंची SDRF टीम ने राहत एवं बचाव कार्य चलाया और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। हादसे में बस कंडक्टर और एक 10 महीने की बच्ची की मौत होने की खबर है। हादसे के वक्त बस रूपड़िया से ऋषिकेश के लिए आ रही थी।

यह भी पढ़ेंः उत्तराखंड की जेल में फिल्म ‘दसवीं’ जैसी कहानी.. दहेज हत्या में सजायाफ्ता कैदी ने पास की CTET परीक्षा..

जानकारी के अनुसार, हरिद्वार के चंडी चौक से करीब 200 मीटर आगे नजीबाबाद की तरफ एक रोडवेज बस बेकाबू होकर 20 मीटर नीचे खाई में गिर गई। बस में 41 लोग सवार थे। हादसे में बस कंडक्टर और एक 10 महीने की बच्ची की मौत हो गई। चार गंभीर घायल हैं, जिन्हें एम्स ऋषिकेश के लिए रेफर किया गया है। बस में अधिकांष नेपाल मूल के यात्री थे।

यह भी पढ़ेंः मदमहेश्वर धाम के विकास में बाधक बना सेंचुरी वन अधिनियम, मूलभूत सुविधाएं भी नहीं। तीर्थाटन-पर्यटन व्यवसाय प्रभावित..

3/5 - (1 vote)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X