उत्तराखंडः छात्रों के बाद अब शिक्षकों की होगी परीक्षा। टीचर शेयरिंग व्यवस्था होगी लागू- शिक्षा मंत्री

0
Hillvani-Dhan-Singh-Rawat-Uttarakhand

Hillvani-Dhan-Singh-Rawat-Uttarakhand

उत्तराखंड में दसवीं और बारहवीं की परीक्षा देने वाले छात्र-छात्राएं बड़ी संख्या में अनुत्तीर्ण हुए हैं। प्रदेशभर के विभिन्न जिलों में कई छात्र-छात्राएं विभिन्न विषयों में अनुत्तीर्ण हुए हैं। परीक्षा फल अच्छे नहीं होने के कारण अब उन शिक्षक शिक्षिकाओं पर शासन की तलवार लटक रही है, जिनके विषयों में छात्र-छात्राएं अधिक मात्रा में असफल हुए हैं। प्रदेश के शिक्षा मंत्री धनसिंह रावत ने सुगम क्षेत्रों में तैनात होने के बावजूद अच्छे रिजल्ट न दे पाने वाले शिक्षक शिक्षिकाओं का मूल्यांकन करवाने को कह दिया है। शिक्षा मंत्री धनसिंह रावत ने कहा कि छात्र-छात्राओं के भविष्य के साथ किसी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा। अगले वर्ष का रिजल्ट 90 फीसदी रहेगा।

यह भी पढ़ेंः मौसम अपडेटः मैदानी क्षेत्रों में मौसम साफ तो पहाड़ों में वर्षा और ओलावृष्टि का अलर्ट..

शिक्षा मंत्री धनसिंह रावत ने कहा कि छात्र-छात्राओं को पढ़ाई के साथ-साथ राष्ट्र निर्माण में भी भागीदारी करनी है। उन्हें संस्कृति से भी जोड़ा जाएगा। मातृभाषा का ज्ञान और इतिहास का पता होना छात्र-छात्राओं के लिए बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में शिक्षा गुणवत्ता सुधार के लिए वे टीचर शेयरिंग व्यवस्था को लागू करने जा रहे हैं। इससे केंद्रीय विद्यालय एवं विद्या मंदिर के शिक्षक सरकारी विद्यालयों में लेक्चर दे सकेंगे। वहीं, सरकारी विद्यालयों के शिक्षक विद्या मंदिर और केंद्रीय विद्यालय में जाकर अपनी सेवाएं दे सकेंगे।

यह भी पढ़ेंः चारधाम यात्राः नहीं रुक रही हेली सेवा के नाम पर ठगी, लगातार आ रही शिकायतें, यहां पढ़ें पूरी लिस्ट..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed