चारधाम यात्राः नहीं रुक रही हेली सेवा के नाम पर ठगी, लगातार आ रही शिकायतें, यहां पढ़ें पूरी लिस्ट..

0
chardham heli service scam. Hillvani News

chardham heli service scam. Hillvani News

उत्तराखंड चार धाम यात्रा 2023 के शुभारंभ के साथ ही देश के कई राज्यों से तीर्थ यात्री दर्शन करने को उत्तराखंड पहुंच रहे हैं। लेकिन, चिंता की बात है कि गंगोत्री-यमुनोत्री, बदरीनाथ, गंगोत्री सहित चारों धामों में दर्शन सहित केदारनाथ हेली सेवा के नाम पर तीर्थ यात्रियों से जमकर ठग भी की जा रही है। ठगों के एक्टिव होने से दर्शनार्थ को जा रहे दिल्ली-एनसीआर, यूपी, एमपी, राजस्थान देश के अन्य राज्यों के पर्यटकों के दर्शन पर संकट हो जाता है। उत्तराखंड में चल रही चारधाम यात्रा के लिए हेली सर्विस बुकिंग की फर्जी साइट बनाकर साइबर ठग देशभर के लोगों को चूना लगा रहे हैं। सबसे ज्यादा ठगी केदारनाथ के लिए हेली सर्विस के नाम पर हो रही है। फर्जी साइट बनाने के साथ ही फेसबुक पर भी टूरिज्म और हेलीकॉप्टर कंपनी के नामों से मिलते जुलते पेज बनाकर साइबर ठग लोगों को चूना लगा रहे हैं। साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन में देशभर से आई 11 शिकायतों को आधार बनाते हुए साइबर ठगी का केस दर्ज किया गया है। इसमें 23 फर्जी वेबसाइटों के साथ ही काफी फोन नंबर भी चिन्हित किए गए हैं। साइबर ठग फर्जी वेबसाइट बनाकर उन पर अपने फोन नंबर डालकर लोगों को चूना लगा रहे हैं। साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन के सीओ अंकुश मिश्रा ने बताया कि बुकिंग के लिए जितनी भी फर्जी वेब साइट या पेज बने हैं, वहां सीधे बुकिंग का विकल्प नहीं है। वहां संपर्क के लिए व्हाट्सएप चैट नंबर दिए जाते हैं। चैट पर झांसे में लेकर साइबर ठग लोगों फर्जी बुकिंग टिकट भेजते हैं और चूना लगा देते हैं।

यह भी पढ़ेंः उत्तराखंड के छात्रों का आस्ट्रेलिया विश्वविद्यालयों में प्रवेश पर प्रतिबंध, मामले में उच्च शिक्षा मंत्री ने कहा…

इन लोगों साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन में भेजी शिकायत
आधप्रदेश की श्रीकोटी कल्याणी से 11 हजार रुपये ठगे गए। देहरादून निवासी प्रकाश चंद्र पुरोहित से 61,500 रुपये ठगे गए। सूरत गुजरात निवासी शालिन पाठक से 16,635 रुपये ठगे गए। बेंगलुरू कर्नाटक निवासी प्रदीप कुमार से 23, 220 रुपये ठगे गए। छत्तीसगढ़ निवासी शिव कुमार कुर्रे से 46,684 रुपये ठगे गए। नवी मुंबई निवासी सागर प्रकाश से 14,650 रुपये ठगे गए। पौड़ी गढ़वाल निवासी करन से 14,650 रुपये ठगे गए। आंध्रप्रदेश निवासी अक्की राजू से 15,550 रुपये ठगे गए। नवी मुंबई निवासी केजी नारायण खेडकर से 39,631 रुपये ठगे गए। हेमराज गौतम निवासी असम से 16,500 रुपये ठगे गए। आर्यन एविएशन के प्रतिनिधि मनोज तिवारी ने शिकायत की कि उनकी कंपनी के नाम भी ठगी की गई। एसएसपी एसटीएफ आयुष अग्रवाल का कहना है कि हेली सर्विस बुकिंग के लिए आईआरसीटीसी को अधिकृत किया गया है। उसके जरिए ही लोग हेलीकॉप्टर टिकट बुक कराएं। अन्य किसी पोस्ट या साइट पर चारधाम का टिकट पाने के झांसे में न आएं।
अधिकृत बुकिंग साइट- https://heliyatra.irctc.co.in
हेल्पलाइन- ईमेल- [email protected]
फोन नंबर – 9456591505, 9412080875

यह भी पढ़ेंः गवर्निंग काउंसिल की 8वीं बैठक में मुख्यमंत्री धामी ने की शिरकत। राज्य से संबधित इन विषयों को रखा, पढ़ें..

अब तक चिन्हित फर्जी बुकिंग की 23 वेबसाइट
https://www.helicopterticketbooking.in,https://radheheliservices.online,https://kedarnathticketbooking.co.in,https://heliyatrairtc.co.in,https://kedarnathtravel.in,https://instanthelibooking.in,https://kedarnathticketbooking.in,https://kedarnathheliticketbooking.in,https://helicopterticketbooking.co.in,https://indiavisittravels.in,https://tourpackage.info,https://heliticketbooking.online,http://vaisnoheliservice.com,https://helichardham.in,https://irtcyatraheli.in,https://helipadticket.in,https://www.aonehelicopters.site,https://vaishanotravel.com,http://vaishnotourist.com,https://kedarnathhelijounery.in, https://wavetravels.in,http://katraheliservice.com,https://takeuptrip.com,https://www.onlinehelicopterticketbooking.onlinel इन सभी साइटों को बंद कराया गया है।

यह भी पढ़ेंः उत्तराखंडः शिक्षक ने स्कूल के व्हाट्सएप ग्रुप से लिया छात्रा का नंबर.. फिर की घिनौनी करतूत। पहुंचा जेल..

ठगी के फेसबुक पर बनाए गए पेज
हिमालय हेली सर्विस प्राइवेट लिमिटेड-https://www.facebook.com/profile.php? id=120541291031095&mibextid=Nif5oz पवन हंस लिमिटेड-https://www.facebook.com/profile.php? id=113123371773095&mibextid=Nif5oz चारधाम यात्रा – https://www.facebook.com/profile.php id=112486915168711&mibextid=Nif5oz श्रीराम टूर एंड ट्रेवल कालायात-https://www.facebook.com/profile.php?id=109975522021033&mibextid=Nif5oz केदारनाथ हेली टिकट बुकिंग सर्विसेज -https://www.facebook.com/profile.php?
id=100091867432622&mibextid=ZbWKwL आदि। इन पेजों को ब्लॉक कराया गया है।
बुकिंग के लिए इन नंबरों से चैट करते हैं साइबर ठग
8910534898, 7449835880, 9875521979, 9996894999, 9996802099, 7292002437, 9475962382, 8981481604, 8981364825, 9279432617, 9144718678, 9668553346, 6353193767, 6295437040, 6290727303, 7872046183, 8101684922, 8981010441, 8276948662, 9084630322, 8653742439, 8910547209, 6372398610, 8961163537, 8981326032, 7600791758, 8653210601, 9046481738, 7601845128, 9007906249

यह भी पढ़ेंः उत्तराखंड में एक और दर्दनाक हादसा, कार खाई में गिरने से 2 लोगों की मौत। नहीं थम रहा दुर्घटनाओं का सिलसिला..

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X