उत्तराखंड में देर रात दर्दनाक हादसा, 3 बच्चों समेत 5 लोगों की मौत। शादी से लौट रहा था परिवार..
उत्तराखंड में देर रात दर्दनाक हादसे की खबर सामने आ रही है जिसमें 5 कार सवारों की मौत हो गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक चकरपुर से आ रही एक कार देर रात बेकाबू होकर शारदा नहर में गिर गई। हादसे में तीन बच्चों समेत पांच लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने रेस्क्यू कर पांच शव नहर से निकाल लिए हैं। मरने वालों में तीन बच्चों के अलावा एक महिला और कार चालक शामिल हैं। अब तक की सूचना के अनुसार खटीमा के लोहियाहेड पॉवर हाउस में महिला कर्मचारी द्रोपदी गुरुवार देर रात अपनी एक बेटी और भतीजे-भतीजी के साथ मायके चकरपुर से लौट रही थी।
यह भी पढ़ेंः उत्तराखंडः आज दिल्ली रवाना होंगे CM धामी, PM मोदी की अध्यक्षता में होने वाली बैठक में करेंगे प्रतिभाग..
इसी दौरान खटीमा के पास कार शारदा नहर में जा गिरी। इस दर्दनाक हादसे में कार सवार सभी लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में द्रोपदी के अलावा उनकी छह साल की बेटी ज्योति और सात साल की भतीजी दीपिका, पांच साल का भतीजा सोनू शामिल हैं। हादसे में कार चालक मोहन सिंह धामी की भी मौत हो गई है। कार चालक खटीमा नगला तराई के रहने वाले थे। द्रोपदी का परिवार मूलरूप से गोरखपुर का बताया जा रहा है।
यह भी पढ़ेंः छात्र-छात्राओं ने चलाया स्वच्छता अभियान, कई कुन्तल कूड़ा एकत्रित। लोगों को किया जागरूक..