खुशखबरीः मुख्यमंत्री धामी ने दी पेंशन धारकों को बड़ी सौगात, अब हर महीने होगा भुगतान..

0
Chief Minister Pushkar Singh Dhami. Hillvani News

Chief Minister Pushkar Singh Dhami. Hillvani News

उत्तराखंड सरकार हर वर्ग के विकास के लिए लगातार काम कर रही है। हर वर्ग की वित्तीय समस्याओं को ध्यान में रखते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी लगातार काम कर रहे हैं। पेंशनधारकों को बड़ी राहत देते हुए सरकार की ओर से ऐलान किया गया है कि समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित वृद्धावस्था, विधवा व दिव्यांग पेंशन योजनाओं में लाभार्थियों को अब हर माह पेंशन मिलेगी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशों के क्रम में अब प्रमुख सचिव समाज कल्याण एल फैनई ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं। पहले इन योजनाओं में त्रैमासिक आधार पर पेंशन का भुगतान करने का प्रावधान था।

यह भी पढ़ेंः UK Board Result 2023: आज 11 बजे घोषित होगा 10वीं-12वीं का रिजल्ट, यहां कर सकते हैं चेक..

मुख्यमंत्री धामी ने दिए निर्देश
समाज कल्याण की पेंशन योजनाओं में लाभार्थियों को पेंशन का भुगतान करने को भले ही त्रैमासिक व्यवस्था का प्रावधान था, लेकिन तमाम कारणों से यह छह-छह माह तक उपलब्ध नहीं हो पा रही थी। ऐसे में लाभार्थियों को विभागीय कार्यालयों के चक्कर काटने को विवश होना पड़ रहा था। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के समक्ष भी यह विषय आया। मुख्यमंत्री ने हाल में हुई उच्च स्तरीय बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिए थे कि समाज कल्याण की पेंशन योजनाओं में पेंशन का भुगतान मासिक आधार पर करते हुए लाभार्थियों के बैंक खातों में डीबीटी के माध्यम से भुगतान सुनिश्चित किया जाए। सीएम धामी ने साफ कहा कि लोगों को काफी समस्याओं को सामना करना पड़ रहा है और प्रशासन की ये जिम्मेदारी है कि इन जनता की इन समस्याओं का समाधान किया जाए।

यह भी पढ़ेंः बुलंद हौसलों की कहानीः न दोनों पैर है न एक हाथ, दूसरे हाथ की 3 उंगलियों से पास की UPSC परीक्षा।

लाभार्थियों को हर माह दी जाएगी पेंशन
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश के बाद अब प्रमुख सचिव समाज कल्याण ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं। इसके अनुसार इसी माह से यह व्यवस्था अमल में लाई जाएगी। इस क्रम में उन्होंने समाज कल्याण विभाग और जनजाति कल्याण के निदेशकों को निर्देश दिए हैं कि लाभार्थियों को पेंशन भुगतान के मद्देनजर पीएफएमएस में आवश्यक संशोधन प्राथमिकता के आधार पर सुनिश्चित करा लिए जाएं।

यह भी पढ़ेंः उत्तराखंड और गोवा बनेंगे सहयोगी, पर्यटन के क्षेत्र में करेंगे मिलकर कार्य। समझौता ज्ञापन पर हुए हस्ताक्षर..

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X