Vande Bharat Train में फ्री होगा सफर, 25 मई से चलेगी रेल। जाना-आना फ्री.. पढ़ें..

0

देहरादून से दिल्ली और दिल्ली से देहरादून आने की सुविधा फ्री रहेगी। देश की सबसे तेज दौड़ने वाली वंदे भारत ट्रेन 25 मई से चलनी है। रेलवे ट्रेन के आगाज को भव्य बनाने के लिए दिन-रात तैयारी कर रहा है।

Vande Bharat Train. Hillvani News

Vande Bharat Train. Hillvani News

उत्तराखंड सहित देश के अन्य राज्यों से आने वाले रेल यात्रियों के लिए बड़ा अपडेट सामने आया है। दिल्ली-देहरादून के बीच वंदे भारत ट्रेन की शुरुआत होने वाली है। वंदे भारत ट्रेन में रेल यात्री फ्री सफर का भी मजा ले सकेंगे। पीएम नरेंद्र मोदी 25 मई को दिल्ली से वर्चुवली ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। ट्रेन चलाने को लेकर तैयारियां भी पूरी कर ली गईं हैं। देहरादून-दिल्ली के बीच चलने वाली वंदे भारत ट्रेन में यात्री पहले दिन यात्री फ्री सफर कर सकेंगे। इसके लिए पास बनाने पड़ेंगे। देहरादून से दिल्ली और दिल्ली से देहरादून आने की सुविधा फ्री रहेगी। देश की सबसे तेज दौड़ने वाली वंदे भारत ट्रेन 25 मई से चलनी है। रेलवे ट्रेन के आगाज को भव्य बनाने के लिए दिन-रात तैयारी कर रहा है। रेलवे स्टेशन पर तैयारियां जोरों पर है।

यह भी पढ़ेंः Uttarakhand Board Result 2023: लाखों छात्रों का इंतजार खत्‍म, 25 मई को आएगा रिजल्ट। आदेश जारी..

यात्रियों को निशुल्क सफर करवाया जाएगा
रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ट्रेन के शुभारंभ के लिए देहरादून पहुंच रहे हैं। पहले दिन यानि 25 मई को ट्रेन पूर्वाह्न 11 बजे देहरादून से चलेगी। ट्रेन सभी स्टेशनों पर रुक-कर जाएगी। पहले दिन यात्रियों को निशुल्क सफर करवाया जाएगा। निशुल्क सफर के लिए पास 24 मई को बनाए जाएंगे। जो यात्री वंदे भारत से दिल्ली जाएंगे, रात को इसी ट्रेन से वापस भी लौटेंगे। वंदे भारत देश के बाकी जगहों पर 16 कोच की चल रही हैं, लेकिन दून-दिल्ली की ट्रेन आठ कोच की चलेगी। सभी कोच चेयरकार होंगे। यह ट्रेन आधुनिक सुविधओं से लैस है, इसमें सफर का अनुभव ही कुछ अलग है।

यह भी पढ़ेंः ऋषिकेश-गंगोत्री हाईवे पर आर्मी का ट्रक हुआ दुर्घटनाग्रस्त, एक सैन्यकर्मी की मौत..

52 सेकेंड में 100 किमी प्रति घंटा की पकड़ती है रफ्तार
देहरादून- दिल्ली के बीच के वंदे भारत ट्रेन चलाने की तैयारियां तेजी से चल रही हैं। शनिवार को रेलवे के उच्चाधिकारियों ने वीसी के माध्यम से दून रेलवे स्टेशन के अधिकारियों को ट्रेन की विशेषताएं बताई। ताकि यह ट्रेन भारत में निर्मित ट्रेन है, जो सबसे तेज दौड़ने वाली ट्रेन है, ट्रेन 52 सेकेंड में 100 किमी प्रति घंटा की स्पीड पकड़ती है। नई ट्रेन में कई एडवांस सिस्टम हैं। इनमें वैक्यूम आधारित टॉयलेट, ऑटोमैटिक स्लाइडिंग डोर, जीपीएस आधारित सूचना सिस्टम, सीसीटीवी कैमरे समेत कई सुविधाएं हैं। सफर के दौरान ट्रेन के अंदर किसी तरह की आवाज नहीं आती।

यह भी पढ़ेंः उत्तराखंड: त्रिस्तरीय पंचायतों के आरक्षण में होने वाला है बड़ा बदलाव..

दिव्यांग रेल यात्रियों को रेलवे ने दी राहत
रेलवे ने दिव्यांग रेल यात्रियों को बड़ी राहत दी है। दिव्यांग यात्रियों को अब रियायती पास के लिए लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा और ना ही पास के लिए रेलवे के दफ्तरों में जाना पड़ेगा। यात्री ऑनलाइन आवेदन कर कुछ ही दिनों के भीतर पास को डाउनलोड कर सकते हैं। वंदे भारत की संभावित समयसारणी तय हो गई है। यह ट्रेन सुबह पांच बजकर 50 मिनट पर दून से रवाना होगी, जो पूर्वाह्न 11 बजे तक दिल्ली पहुंच जाएगी। वहीं दून से शताब्दी एक्सप्रेस छह घंटे पांच मिनट में दिल्ली पहुंचती है।

यह भी पढ़ेंः उत्तराखंड में भीषण हादसा। तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकराई, तीन यात्रियों की मौत..

किराया फाइनल नहीं, शताब्दी से ज्यादा संभव
वंदे भारत में 12 चेयरकार और दो एग्जीक्यूटिव कोच हैं। अभी इसका किराया फाइनल नहीं है। अफसरों की मानें तो यह किराया शताब्दी से 1.2 फीसदी ज्यादा हो सकता है। शताब्दी का चेयरकार का किराया 1055 रुपये और एग्जीक्यूटिव श्रेणी का 1615 है।

यह भी पढ़ेंः वायरल खबरः ऋषिकेश में एक और नशेड़ी हुआ नंदी पर सवार, पुलिस ने पकड़ा। देखें वीडियों..

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X