धामी कैबिनेट में हुए यह अहम फैसले, पढ़िए मुख्य बिंदु…

0
Important decisions of Dhami cabinet. Hillvani News

Important decisions of Dhami cabinet. Hillvani News

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में चल रही कैबिनेट बैठक संपन्न हो गई है। इस कैबिनेट बैठक में 16 प्रस्ताव आएं, जिन पर कैबिनेट ने अपनी मुहर लगा दी है।
कैबिनेट के अहम फैसले :-
1- शिक्षा विभाग में बीआरसी और सीआरसी के पदों को मिली मंजूरी, आउटसोर्स के माध्यम से भरे जायेंगे पद।
2- इको टूरिज्म की नई पॉलिसी को मिली मंजूरी, राज्य में ईको इको टूरिज्म की है अपार संभावनाएं है, ईको टूरिज्म से होने वाली कुल आय का 10 प्रतिशत ट्रेजरी में जमा होगा, अन्य सभी विकास कार्यों में खर्च होगा।
3- चाइल्ड केयर लीव में हुआ बड़ा संशोधन, महिलाओं के साथ पुरुषो को भी मिलेगी चाइल्ड केयर लीव।
4- उत्तराखंड बोर्ड परीक्षार्थियों को मिलेगा बैक पेपर में देने का मौका। दो विषय में फेल होने पर छात्रों को मिलेगा मौका।
5- पैराग्लाइडिंग के तहत हादसा होने के लिए बनाई गई नियमावली हादसा ना हो इसके लिए नियमावली में ट्रेंड लोगों को ही लाइसेंस दिए जाने के बनाए गए नियम।

यह भी पढ़ेंः भाजपा नेता की बेटी की शादी बनी चर्चा का विषय। शादी का कार्ड वायरल, लोग दे रहे तरह तरह की प्रतिक्रिया..

6- अशासकीय विद्यालयों में प्रबंधन समिति के चुनाव 3 सालों में ही होंगे पहली प्रबंधन समिति का चुनाव 5 साल किए जाने पर मांगे भी थे सुझाव।
7- उत्तराखंड में अग्नि की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए लिया गया बड़ा निर्णय। फायर ब्रिगेड को 7 श्रेणियों में बांटा गया। मैदान के साथ साथ पहाड़ के शहरो में भी होगी फायर ब्रिगेड की टीम तैनात।
8- वित्त विभाग की वाणिज्य कर अधिकारी की सेवा नियमावली में संशोधन हुआ अब राज्य कर का नाम आयुक्त राज्य का रखा गया है।
9- प्रदेश के निराश्रित गोवंश को लेकर बड़ा फैसला अब ₹80 प्रतिदिन गोवंश को पालने के लिए कांजी हाउस को दिए जा सकेंगे। पहले केवल ₹30 प्रतिदिन 1 गोवंश को खिलाने पिलाने के लिए दिए जाते थे। प्राइवेट लोग जो इसमें मदद कर रहे हैं उनको भी सरकार मदद करेगी।

यह भी पढ़ेंः UKSSSC पेपर लीक मामला.. 180 अभ्यर्थियों पर एक्शन, परीक्षा देने पर लगी रोक..

10- उधम सिंह नगर में पाल फार्म हाउस की जमीन को विस्थापितों के लिए दिए जाने पर मुहर, जमरानी बांध प्रभावितों के विस्थापितों के लिए पाल फार्महाउस की जमीन का किया जाएगा इस्तेमाल।
11- नजूल नीति को लेकर बड़ा फैसला नजूल निति को 1 साल के लिए आगे बढ़ाया गया।
12- उत्तराखंड के होशियार बच्चों को मुख्यमंत्री छात्रवृति योजना के तहत मदद की जाएगी। 6 से कक्षा 12 तक के बच्चों क़ो छात्रवृत्ति दी जाएगी। हर परीक्षा में 80% से ज्यादा अंक लाने वाले को मिलेगी छात्रवृति।
13- भातखंडे हिंदुस्तानी संगीत महाविद्यालय की सेवा नियमावली लाई गई।
14- प्रधानमंत्री आवास योजना में भी लोगों को राहत दी गई।

15- नगर पंचायत कलाढूंगी के विस्तार का निर्णय लिया गया।

यह भी पढ़ेंः उत्तराखंड में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल। 24 IAS व एक PCS अधिकारी के विभाग बदले, कई के पर कतरे…

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X