उत्तराखंड में मौसम का पूर्वानुमान। पहाड़ से लेकर मैदान तक अलर्ट, पारा पहुंचा 34 के पार..
उत्तराखंड में आज दिन की शुरुआत चटख धूप के साथ हुई। लेकिन मौसम विभाग की मानें तो बुधवार और बृहस्पतिवार को मौसम बदलेगा। विभाग ने पहाड़ में गर्जना के साथ बिजली चमकने और हवाओं के साथ हल्की बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। वहीं, मैदानी इलाकों में भी कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक ब्रिकम सिंह ने उत्तराखंड चारधाम आने वाले तीर्थयात्रियों को सुझाव देते हुए कहा कि यात्रा पर आने से पहले मौसम की सटीक जानकारी लें। केंद्र की आधिकारिक बेवसाइट पर मौसम की जानकारी प्रत्येक दिन साझा की जा रही है।
यह भी पढ़ेंः उत्तराखंडः सुबह सुबह संदिग्ध हालात में मिला युवती का शव, इलाके में फैली सनसनी। हत्या की आशंका..
मौसम विभाग की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार 17 मई को उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग और चमोली के कुछ स्थानों में हल्की बारिश हो सकती है। जबकि, मैदान के कुछ इलाकों में भी हल्की बारिश का अनुमान है। इसके अलावा गर्जना के साथ बिजली चमकने और 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने से जान-माल को हानि होने की भी संभावना जताई गई है। जबकि, 18 मई को भी कहीं-कहीं हल्की बारिश की संभावनाएं हैं। मौसम विभाग ने लोगों को गर्जना के दौरान बिजली से संचालन उपकरणों से दूर रहने और कटी फसल को सुरक्षित स्थान पर रखने की सलाह दी है।
यह भी पढ़ेंः राशनकार्ड धारकों के लिए खुशखबरी। कैबिनेट बैठक में लाया जाएगा यह प्रस्ताव, मिलेगी 50 प्रतिशत सब्सिडी..
मौसम केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि चमोली, उत्तरकाशी, बागेश्वर, रुद्रप्रयाग और पिथौरागढ़ समेत अन्य जिलों में 19 मई तक बारिश की संभावना है। मैदानी जिलों में मौसम शुष्क रहेगा और तापमान बढ़ने का अंदेशा जताया है। उधर, उत्तराखंड के मैदानी इलाकों में मंगलवार से गर्म हवाएं चलनी शुरू हो गईं। जिससे तापमान में उछाल आ गया और लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है। आपको बता दें कि मई के शुरुआती हफ्तों में बारिश की वजह से गंगोत्री, बदरीनाथ धामों सहित प्रदेश के पर्वतीय इलाकों में तापमान में गिरवाट दर्ज की गई थी। मौसम विभाग ने प्रदेश के अधिकांश पर्वतीय जिलों में 19 मई तक बारिश की संभावना जताई है। जबकि, इस दौरान मैदानी क्षेत्र में मौसम साफ रहने के आसार हैं।
यह भी पढ़ेंः उत्तराखंडः इस विभाग में जल्द होगी 3000 से ज्यादा स्टाफ की भर्ती, युवा हो जाएं तैयार।
केदारनाथ 25 मई तक नए पंजीकरण पर रोक
केदारनाथ धाम में दर्शन के लिए नए पंजीकरण पर 25 मई तक रोक लगा दी गई है। जिन श्रद्धालुओं ने 25 मई तक के लिए पंजीकरण कराए हैं, फिलहाल वे ही दर्शन कर सकेंगे। यह फैसला धाम में बर्फबारी व श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ को नियंत्रित करने के लिए लिया गया है। 26 मई से फिर से पंजीकरण की व्यवस्था शुरू कर दी जाएगी।
यह भी पढ़ेंः उत्तराखंड में रैली को संबोधित कर सकते हैं PM मोदी। एक माह चलेगा महाअभियान, जानिए पूरी जानकारी..
सताने लगी गर्मी, पारा पहुंचा 34 के पार
उत्तराखंड के मैदानी इलाकों में गर्मी सताने लगी है। मैदानी इलाकों में तेज धूप के साथ धीरे-धीरे गर्मी असर दिखाने लगी है। प्रदेश के अधिकांश मैदानी इलाकों में दोपहर 12 बजे अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, राज्य में पश्चिमी हवाएं चलने लगी हैं। इसके कारण गर्मी बढ़ रही है और दोपहर में बाहर निकलना मुश्किल हो रहा है। 19 मई से लू भी चलने की संभावना जताई जा रही है।
यह भी पढ़ेंः उत्तराखंडः पहले छलकाए जाम और फिर ले ली जान। 2 दोस्तों ने तीसरे दोस्त को कुल्हाड़ी से काटा, नाले में फेंका शव..