उत्तराखंड में तिहरे हत्याकांड से मचा हड़कंप, युवक ने परिवार की 3 महिलाओं का किया कत्ल..

0
Triple Murder In Uttarakhand. Hillvani News

Triple Murder In Uttarakhand. Hillvani News

उत्तराखंड में यहां सुबह सुबह तिहरे हत्याकांड से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उत्तराखंड के सीमांत जिले पिथौरागढ़ में उस समय सनसनी फैल गई जब 3 महिलाओं हत्या की जानकारी लोगों को लगी। बताया जा रहा है कि एक युवक ने परिवार के तीन सदस्यों का बेहरमी से कत्ल कर दिया। पुलिस मौके पर पहुंच गई है। मामले की जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ेंः उत्तराखंड बोर्ड 10वीं-12वीं के रिजल्ट पर ये रहा लेटेस्ट अपडेट्स, तय हो गई डेट। पढ़ें…

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जिले के गंगोलीहाट तहसील के एक युवक ने अपनी ताई, ताई की बेटी और बहू की हत्या कर दी। इस तिहरे हत्याकांड से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। मामला बुरसम गांव का बताया जा रहा है। आरोपी संतोष राम हत्या करने के बाद फरार है। घटना की जानकारी शुक्रवार सुबह मिली। तिहरे हत्याकांड की सूचना मिलते ही पुलिस और राजस्व की टीम मौके के लिए रवाना हो गई है।

यह भी पढ़ेंः उत्तराखंडः STF ने जारी की साइबर क्राइम से बचाने के लिए एडवाइजरी, साझा किए जागरूकता के टिप्स..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *