CBSE Board 10वीं-12वीं के नतीजे जल्द होंगे जारी, जानें कहां-कैसे करें चेक
सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन के क्लास 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के नतीजों को लेकर छात्रों का इंतजार बना हुआ है। 10वीं और 12वीं के नतीजे कुछ दिनों में जारी हो सकते हैं। ऑफिशियल वेबसाइट के अलावा भी कई तरीके हैं जिनके माध्यम से सीबीएसई बोर्ड का रिजल्ट चेक किया जा सकता है। इन तरीकों में शामिल हैं एसएमएस, आईवीआरएस, सीबीएसई परीक्षा संगम, डिजिलॉकर और उमंग एप्लीकेशन। बता दें कि बोर्ड ने 10वीं, 12वीं परीक्षा की कॉपियां चेक कर ली हैं और रिज़ल्ट जारी करने की तैयारी में है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बोर्ड जल्द ही 10वीं 12वीं के नतीजे घोषित कर देगा। दोनों कक्षा के नतीजे एक ही दिन जारी किए जा सकते हैं। लेकिन कुछ समय के अंतराल पर। इससे पहले सीबीएसई 10वीं और 12वीं की परीक्षा 14 फ़रवरी 2023 को शुरू हुई थी. जहां 10वीं की परीक्षा 21 मार्च तक चली थी। वहीं 12वीं की परीक्षा 5 अप्रैल को समाप्त हुई है। कुल 38,83,710 छात्रों ने बोर्ड परीक्षाओं के रजिस्ट्रेशन कराया था।
यह भी पढ़ेंः उत्तराखंड के लाल रुचिन रावत आतंकियों से मुठभेड़ में शहीद, क्षेत्र में शोक की लहर..
इन वेबसाइटों पर मिलेगा रिजल्ट
फिलहाल छात्रों का यह जानना जरूरी है कि, रिजल्ट जारी होने के बाद वह कहां जारी किया जाएगा। जिससे छात्र नतीजे आते ही उसे जल्द से जल्द चेक कर लें। नीचे उन वेबसाइटों के लिस्ट दी जा रही है, जहां रिजल्ट मिल जाएगा-
- cbseresults.nic.in
- results.cbse.nic.in
- cbse.nic.in
- cbse.gov.in
- digilocker.gov.in
- umang.gov.in
यह भी पढ़ेंः पेंशन में बदलाव का बनेगा कानून, विधेयक को राज्यपाल की मंजूरी। इन सरकारी कर्मचारियों को होगा फायदा..