उत्तराखंड में मौसम बदलने की संभावना, केदारनाथ धाम जाने वाले तीर्थयात्रियों के पंजीकरण पर लगी रोक..

0
Kedarnath Dham Yatra. Hillvani News

Kedarnath Dham Yatra. Hillvani News

उत्तराखंड के पांच जिलों में आज रविवार को भी मौसम बदलने की संभावना है। मौसम विभाग ने उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले के ऊंचाई वाले स्थानों पर हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई है। जबकि, राज्य के अन्य जिलों में मौसम शुष्क रहने के आसार हैं। इसी बीच केदारनाथ में मौसम के बिगड़े मिजाज को देखते हुए धाम के लिए यात्रा पंजीकरण रोक दिया गया है। चार धाम यात्रा पंजीकरण प्रभारी प्रेमानंद ने बताया कि पर्यटन विकास परिषद मुख्यालय के आदेश पर रविवार सुबह केदारनाथ जाने वाले यात्रियों का पंजीकरण रोका गया है।

यह भी पढ़ेंः दुःखद: चारधाम यात्रा के आगाज के साथ एक तीर्थयात्री की हार्ट अटैक से मौत..

जबकि अन्य तीन धामों के लिए पंजीकरण जारी है। जब आदेश मिलेंगे तब ही केदारनाथ के लिए पंजीकरण शुरू किया जाएगा। केदारनाथ और यमुनोत्री दोनों धामों में बर्फबारी होने से व्यवस्थाओं के काम बाधित हो रहे हैं। यह सिलसिला आगे भी जारी रहा तो तीर्थयात्रियों की मुश्किल बढ़ सकती है। केदारनाथ व यमुनोत्री धाम में तीर्थयात्रियों के ठहरने के लिए सीमित संख्या है। वहीं रुद्रप्रयाग पुलिस अधीक्षक डॉक्टर विशाखा अशोक ने केदारनाथ यात्रा पर आने वाले यात्रियों से मौसम का पूर्वानुमान लेकर ही आने की अपील की है।

यह भी पढ़ेंः भगोड़ा खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह आखिरकार पकड़ा गया, पढ़ें भागने से लेकर पकड़े जाने तक की कहानी..

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X