Chardham yatra 2023: चार स्थानों पर होगा पंजीकरण का सत्यापन, हरिद्वार से चारों धामों तक रहेगी कड़ी सुरक्षा…

0
Char Dham Yatra 2023. Hillvani News

Char Dham Yatra 2023. Hillvani News

चारधाम यात्रा पर आने वाले तीर्थयात्रियों के पंजीकरण का सत्यापन चार स्थानों पर किया जाएगा। यात्रा के लिए श्रद्धालुओं का पंजीकरण अनिवार्य है। कोई भी श्रद्धालु बिना दर्शन के वापस न लौटे, इसके लिए पर्यटन विभाग ने ऑफलाइन पंजीकरण की अतिरिक्त व्यवस्था की है। ऋषिकेश में यात्रियों की भीड़ को देखते हुए पंजीकरण के चार काउंटर बढ़ाए गए हैं। पर्यटन विभाग के संयुक्त निदेशक योगेंद्र गंगवार ने बताया कि केदारनाथ धाम जाने वाले श्रद्धालुओं के पंजीकरण का सत्यापन सोनप्रयाग में किया जाएगा। जबकि बदरीनाथ के लिए पांडुकेश्वर, यमुनोत्री के लिए बड़कोट, गंगोत्री धाम जाने वाले यात्रियों के पंजीकरण का सत्यापन हिना में होगा। उन्होंने तीर्थयात्रियों से अपील की है कि पंजीकरण अवश्य कराएं। बिना पंजीकरण के आने वाले यात्रियों के लिए पंजीकरण की अतिरिक्त व्यवस्था की गई है। ऋषिकेश में ऑफलाइन पंजीकरण काउंटर बढ़ाए गए हैं।

यह भी पढ़ेंः Uttarakhand News: मुख्य सेवक सदन में मुख्यमंत्री ने सुनी जन समस्याएं, जन शिकायतों पर स्वयं लेंगे फीडबैक…

धाम पहुंचने पर मिलेंगे दर्शन के लिए टोकन
बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री व यमुनोत्री की यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं को धाम में पहुंचने पर दर्शन के लिए टोकन मिलेंगे। जिसमें श्रद्धालुओं को दर्शन करने का समय दिया जाएगा। इससे यात्रियों को लंबी लाइन में खड़ा नहीं होना पड़ेगा। पहली बार पर्यटन विभाग की ओर से श्रद्धालुओं की सुविधा व भीड़ नियंत्रण के लिए चारों धामों में कतार प्रबंधन व्यवस्था को लागू किया जा रहा है।

यह भी पढ़ेंः Twitter Blue Tick: उत्तराखंड के कई दिग्गजों के ट्विटर से ब्लू टिक हटे, जानिए…

हरिद्वार से चारों धामों तक रहेगी कड़ी सुरक्षा
चारधाम यात्रा में सुरक्षा और यातायात के मद्देनजर चार हजार से अधिक पुलिसकर्मी व सहयोगी बल तैनात रहेंगे। इनके ऊपर पार्किंग से लेकर यात्रियों को रास्ता दिखाने तक की जिम्मेदारी रहेगी। किसी भी इमरजेंसी के लिए एसडीआरएफ की पोस्ट को भी इस बार बढ़ाया गया है। पिछले साल इनकी संख्या 27 थी, जिसे 31 कर दिया गया है। जल पुलिस और गोताखोरों की टीमें भी जगह-जगह तैनात रहेंगी। आईजी गढ़वाल करन सिंह नगन्याल ने बताया कि यात्रा को लेकर पुलिस मुस्तैद है। यात्रा मार्ग पर 48 थाने और 78 चौकियां हैं। 57 अस्थायी चौकियां और खोली गई हैं। पर्यटन पुलिस की भी 37 चौकियां यात्रा मार्ग पर रहेंगी। पर्यटन पुलिस लोगों को रास्ता समझाने, उनकी भाषा में बात करने समेत अन्य जानकारी देगी। उन्होंने बताया कि इस बार केदारनाथ धाम में सुरक्षा की कमान डीएसपी स्तर के अधिकारी को दी गई है। चारों धामों में अतिरिक्त फोर्स तैनात की गई है। इमरजेंसी होने पर डायल 112 को अलर्ट मोड पर रखा गया है। फोर्स की तैनाती हरिद्वार से ही शुरू हो जाएगी।

यह भी पढ़ेंः Chardham Yatra: सीएम धामी ने श्रद्धालुओं का किया स्वागत, चारों धामों पर हेलीकॉप्टर से होगी पुष्पवर्षा…

इस तरह होगी फोर्स की तैनाती
सिविल पुलिस
एक सीओ, दो इंस्पेक्टर, 61 सब इंस्पेक्टर, 248 हेड कांस्टेबल, 972 कांस्टेबल, 193 महिला कांस्टेबल, 995 होमगार्ड और 882 पीआरडी जवान
जल पुलिस
24 जवान और 28 गोताखोर
यातायात पुलिस
11 इंस्पेक्टर, 27 सब इंस्पेक्टर, 96 हेड कांस्टेबल, 152 कांस्टेबल, 259 होमगार्ड और 93 पीआरडी जवान
धामों में फोर्स की संख्या
बदरीनाथ धाम- 200
केदारनाथ- 150
यमुनोत्री- 40
गंगोत्री- 45

यह भी पढ़ेंः Chardham Yatra 2023: धामों में बर्फबारी ने बढ़ाई प्रशासन की मुसीबत, कई जगह रास्ते बंद…

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X